Page Loader
फिल्म 'द राजा साब' से प्रभास की नई झलक आई सामने, दी पोंगल की शुभकामनाएं 
'द राजा साब' से प्रभास की नई झलक आई सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@actorprabhas)

फिल्म 'द राजा साब' से प्रभास की नई झलक आई सामने, दी पोंगल की शुभकामनाएं 

Jan 14, 2025
10:30 am

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता प्रभास काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'द राजा साब' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान मारुथि ने संभाली है। यह इस साल बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। अब पोंगल के खास मौके पर 'द राजा साब' से प्रभास की नई झलक सामने आ चुकी है, जिसमें अभिनेता का धांसू अवतार दिख रहा है। इसके साथ प्रभास ने अपने प्रशंसकों को पोंगल की शुभकामनाएं दीं।

पोस्टर

टी जी विश्व प्रसाद हैं फिल्म के निर्माता

प्रभास ने इंस्टाग्राम पर 'द राजा साब' का नया पोस्टर साझा किया है। उन्होंने पोंगल की बधाई देते हुए लिखा, 'इस त्योहार के मौसम में आप सभी को आनंद और खुशियों की शुभकामनाएं। जल्द ही मिलते हैं 'द राजा साब' के साथ।' जाने-माने निर्देशक मारुथि फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता थमन एस इस फिल्म का संगीत देने वाले हैं। टी जी विश्व प्रसाद इस फिल्म के निर्माता हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर