LOADING...
फिल्म 'मालिक' में मानुषी छिल्लर की एंट्री, राजकुमार राव के साथ जमेगी जोड़ी 
फिल्म 'मालिक' से जुड़ीं मानुषी छिल्लर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@manushi_chhillar)

फिल्म 'मालिक' में मानुषी छिल्लर की एंट्री, राजकुमार राव के साथ जमेगी जोड़ी 

Jun 10, 2025
11:18 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। यह फिल्म इस साल बहुचर्चित फिल्मों में से एक हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान पुलकित ने संभाली है। अब 'मालिक' में मिस वर्ल्ड और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर की एंट्री हो गई है। फिल्म में उनकी जोड़ी राजकुमार के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।

पोस्टर

मानुषी की पहली झलक आई सामने

'मालिक' से मानुषी की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें वह राजकुमार के साथ दिख रही हैं। मानुषी ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'जिनके बिना चलती नहीं मालिक की धड़कन, उनसे होगी आज मुलाकात।' 'मालिक' का पहला गाना 'नामुमकिन' 10 जून को रिलीज होगा, वहीं यह फिल्म 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर