अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' ने पहले दिन कमाए 11 करोड़ रुपये
दर्शक काफी समय से अक्षय कुमार की पीरियड ड्रामा फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की राह देख रहे थे। फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। बड़े पैमाने पर यह फिल्म बनी है, इसलिए मेकर्स की उम्मीदें बढ़ गई हैं। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की शुरुआत ठीक-ठाक रही है। अक्षय की इस फिल्म ने पहले दिन 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार पकड़ेगी।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने दी जानकारी
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, अक्षय की 'सम्राट पृथ्वीराज' ने पहले दिन करीब 11 करोड़ रुपये की कमाई की है। रमेश ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' ने पहले दिन अनुमानन लगभग 11 करोड़ रुपये कमाए हैं।' समीक्षकों की मानें तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ओपनिंग औसत रही। 300 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म के बजट को देखते हुए इसे धीमी शुरुआत कहा जा सकता है। इसका निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है।
'सम्राट पृथ्वीराज' से अच्छी रही थी 'बच्चन पांडे' की ओपनिंग
अक्षय की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'बच्चन पांडे' की ओपनिंग 'सम्राट पृथ्वीराज' से अच्छी रही थी। 18 मार्च को दर्शकों के बीच आई 'बच्चन पांडे' ने अपने ओपनिंग डे को 13.25 करोड़ रुपये बटोरे थे। आंकलन लगाया जा रहा है कि यदि कुछ राज्यों यह फिल्म टैक्स फ्री नहीं होती, तो इसकी कमाई का आंकड़ा और कम होता। फिल्म को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में टैक्स फ्री किया गया है।
बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से रही 'सम्राट पृथ्वीराज' की टक्कर
3 जून को पर्दे पर तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। 'सम्राट पृथ्वीराज' के अलावा 'मेजर' और 'विक्रम' भी इसी तारीख को सिनेमाघरों में आई है। कमाई के मामले में 'विक्रम' ने 'मेजर' और 'सम्राट पृथ्वीराज' को पछाड़ दिया है। रिपोर्ट की मानें तो कमल हासन की 'विक्रम' ने ओपनिंग डे को 34 करोड़ रुपये कमाए हैं। शहीद संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर बनने वाली फिल्म 'मेजर' ने दुनियाभर में सात करोड़ रुपये बटोरे।
'सम्राट पृथ्वीराज' के जरिए मानुषी ने किया बॉलीवुड डेब्यू
इस फिल्म के जरिए पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने बॉलीवुड में कदम रखा है। इसमें उन्होंने राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभाया है। अक्षय ने इसमें पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाई है। अक्षय और मानुषी के बीच की केमिस्ट्री देखने लायक है। संजय दत्त और सोनू सूद भी फिल्म का हिस्सा हैं। इसमें सोनू ने कवि चंदवरदाई का किरदार निभाया है।फिल्म में मुख्य तौर पर पृथ्वीराज और मोहम्मद गौरी के बीच हुई लड़ाई को दिखाया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
फिल्म के नाम को लेकर काफी विवाद हुआ था। पहले 'सम्राट पृथ्वीराज' का टाइटल 'पृथ्वीराज' रखा गया था। दलील दी गई थी कि पृथ्वीराज एक महान सम्राट थे और टाइटल में सिर्फ 'पृथ्वीराज' रखना भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।