LOADING...
तेजस्वी प्रकाश ने जन्मदिन पर किए बाबा महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में भी हुईं शामिल 
तेजस्वी प्रकाश ने किए बाबा महाकाल के दर्शन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@tejasswiprakash)

तेजस्वी प्रकाश ने जन्मदिन पर किए बाबा महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में भी हुईं शामिल 

Jun 10, 2025
11:00 am

क्या है खबर?

टीवी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश 10 जून को 32 साल की हो गई हैं। इस खास मौके पर वह उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। इस दौरान तेजस्वी भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखीं। तेजस्वी ने न सिर्फ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की, बल्कि भस्म आरती में भी भाग लिया। सोशल मीडिया पर तेजस्वी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वह बाबा महाकाल के दर्शन करती दिख रही हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें

काम

इन टीवी शो में दिखीं तेजस्वी

काम के मोर्चे पर बात करें तो तेजस्वी 'स्वरागिनी', 'सिलसिला बदलते रिश्तों का 2', 'नागिन 6' जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' में भी भाग लिया था। तेजस्वी 'बिग बॉस 15' की विजेता भी रह चुकी हैं। उन्होंने साल 2023 में आई मराठी फिल्म 'स्कूल कॉलेज अनी लाइफ' में भी काम किया है, जिसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। पिछली बार तेजस्वी 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया' में दिखी थीं।