'भूल चूक माफ' का गाना 'टिंग लिंग सजना' जारी, धनश्री संग डांस करते दिखे राजकुमार राव
क्या है खबर?
काफी समय से राजकुमार राव की बहुचर्चित फिल्म 'भूल चूक माफ' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है।
इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में राजकुमार की जोड़ी वामिका गब्बी के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
यह फिल्म 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
अब इससे पहले निर्माताओं ने 'भूल चूक माफ' का नया गाना 'टिंग लिंग सजना' जारी कर दिया है।
गाना
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'टिंग लिंग सजना' गाने को मधुबंती बागची और तनिष्क बागची ने मिलकर गाया है, वहीं इसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं।
इस गाने में राजकुमार भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान करण शर्मा ने संभाली है। इसमें संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव, इश्तियाक खान और अनुभा फतेहपुरिया जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Thirkenge kadam, jhoom uthega mann, jab bajega the banger dance anthem of the season - #TingLingSajna out now.
— Maddockfilms (@MaddockFilms) May 6, 2025
🔗 - https://t.co/Wm3OJ7iH1W
Watch the biggest family entertainer packed with fun, laughter, and all the feels, just 3 days away! #BhoolChukMaaf in cinemas this… pic.twitter.com/McbkqbrUPS