'भूल चुक माफ' का नया गाना 'सांवरिया तेरा' जारी, जानिए दर्शकों के बीच कब आएगी फिल्म
क्या है खबर?
राजकुमार राव को पिछली बार फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में देखा गया था। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर उनकी इस फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं किया।
पिछले कुछ समय से राजकुमार अपनी आगामी फिल्म 'भूल चूक माफ' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेत्री वामिका गब्बी के साथ बनी है।
अब निर्माताओं ने 'भूल चुक माफ' का नया गाना 'सांवरिया तेरा' जारी कर दिया है, जिसमें राजकुमार और वामिक डांस करते दिखे रहे हैं।
भूल चुक माफ
9 मई को रिलीज होगी फिल्म
'सांवरिया तेरा' गाने को राघव चैतन्य, वरुण जैन, सुवर्णा तिवारी, प्रवेश मलिक और प्रियंका सरकार ने मिलकर गाया है, जबकि इसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान करण शर्मा ने संभाली है, वहीं दिनेश विजान इसके निर्माता हैं। इस फिल्म में संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव, इश्तियाक खान और अनुभा फतेहपुरिया जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
यह फिल्म 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Khushi ki hai khabariya... Ab naachegi saari nagariya, kyun ki aa gaya hai Sawariya Tera! 🥁✨
— Maddockfilms (@MaddockFilms) May 1, 2025
Dance to the madness of the sangeet anthem of the year - #SawariyaTera is now yours!
🔗 - https://t.co/YKYybGf447
Watch the biggest family entertainer packed with fun, laughter, and… pic.twitter.com/cW65EwTgqj