ऑस्कर की शुरुआत कब हुई और कैसे हुआ ट्रॉफी का चयन?
दुनियाभर में इस समय 'ऑस्कर 2023' की ही चर्चा चल रही है। सारे भारतीय भी ऑस्कर की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं क्योंकि इस बार ऑस्कर अवॉर्ड की विभिन्न श्रेणियों में कई भारतीय फिल्मों ने अपनी जगह बनाई है। इन सबके बीच आज हम आपको ऑस्कर और उसकी ट्रॉफी के इतिहास से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताने जा रहे हैं। पढ़िए ऑस्कर के इतिहास की रोचक बातें।
क्या है ऑस्कर का असली नाम?
आप में से अधिकतर लोग फिल्मी दुनिया के इस खास अवॉर्ड को 'ऑस्कर' के नाम से जानते हैं, लेकिन इसका असली नाम 'अकादमी अवॉर्ड ऑफ मेरिट' है। इसकी शुरुआत 1929 में हुई थी और इसका पहला आयोजन 16 मई, 1929 को अमेरिका के रूजवेल्ट होटल, मैनहट्टन में हुआ था, जहां यह कार्यक्रम सिर्फ 15 मिनट तक चला था। बता दें, समारोह के बाद की पार्टी अमेरिका के मेफेयर होटल, लॉस एंजेलिस में आयोजित की गई थी।
ऐसे बदला विजेताओं के नाम घोषित करने का तरीका
1929 में जब सबसे पहले ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन किया गया था, तब समारोह से तीन महीने पहले ही विजेताओं के नाम घोषित कर दिए गए थे। दूसरे ऑस्कर अवॉर्ड समारोह के दौरान आयोजकों ने प्रक्रिया में बदलाव किया और अवॉर्ड सेरेमनी की पिछली रात 11 बजे मीडिया को विजेताओं की सूची दी जाने लगी। 1941 तक यह परंपरा चलती रही। 1941 के बाद से विजेताओं के नामों की घोषणा समारोह के दौरान ही होने लगी।
प्लास्टर से बनती थी ऑस्कर की ट्रॉफी
सन 1927 में एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर अवॉर्ड ट्रॉफी के लिए लॉस एंजेलिस के कई कलाकारों से उनके डिजाइन्स पेश करने को कहा था। विभिन्न डिजाइन्स में से मूर्तिकार जॉर्ज स्टैनली की बनाई हुई डिजाइन को पसंद किया गया। उस दौरान द्वितीय विश्वयुद्ध चल रहा था और उसकी वजह से मेटल की भारी कमी थी इसलिए तीन वर्ष तक इस ट्रॉफी को प्लास्टर की मदद से तैयार किया गया था।
विजेताओं के पास नहीं होता ट्रॉफी का मालिकाना हक
बता दें, ऑस्कर के विजेताओं के पास ट्रॉफी का मालिकाना हक नहीं होता है। यानी वह अपनी ट्रॉफी को किसी को भी बेच नहीं सकते हैं। दरअसल, अवॉर्ड देने से पहले प्रत्येक विजेता से एक एग्रीमेंट साइन कराया जाता है, जिसके मुताबिक वे अपनी ट्रॉफी को केवल एक डॉलर में सिर्फ अकादमी को ही बेच सकते हैं। यदि कोई इस एग्रीमेंट को साइन करने से मना कर देता है तो उसका ट्रॉफी पर कोई अधिकार नहीं होता है।
कब होगा ऑस्कर समारोह?
ऑस्कर 2023 के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। मतदान के लिए पात्र सभी 9,579 सदस्य 17 जनवरी शाम 5:00 बजे PST (भारत के हिसाब से 18 जनवरी को सुबह 6:30 बजे) तक मतदान कर सकेंगे। इन वोट्स की आधिकारिक गणना 24 जनवरी तक होगी और इसी दिन नामांकन हासिल करने वाली फिल्मों की सूची जारी की जाएगी। वहीं 12 मार्च को ऑस्कर अवॉर्ड के विजेताओं की घोषणा के साथ-साथ पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।