कीनू रीव्स की फिल्म 'जॉन विक चैप्टर 4' का ट्रेलर जारी, रिलीज डेट भी आई सामने
कनाडाई स्टार कीनू रीव्स की फिल्म 'जॉन विक चैप्टर 4' काफी समय से चर्चा में है। इसका इंतजार दुनियाभर के दर्शकों को है और वो इसलिए कि इसके पिछले तीनों भागों को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। अब चौथे भाग को लेकर भी दर्शकों की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और साथ ही इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है। आइए देखते हैं कैसा है 'जॉन विक चैप्टर 4' का ट्रेलर।
एक बार फिर किलिंग मशीन बनकर आए हैं कीनू
ट्रेलर में कीनू को चाकू से लेकर बंदूक तक हर हथियार का जबरदस्त फुर्तीले तरीके से इस्तेमाल करते देखा जा सकता है। उनका इतना खूंखार अवतार आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा। वह अपने दुश्मनों की जमकर मार-कुटाई करते दिख रहे हैं। एक्शन के लिहाज से यह फिल्म बेहद खास होने वाली है। इसमें गोलीबारी और खून-खराबा पहले से कहीं ज्यादा है। ट्रेलर हिंदी और अंग्रेजी दोनों में रिलीज किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (रिव्यू)
ट्रेलर में वो सब है, जो कीनू के फैंस उनसे उम्मीद करते हैं। ऐसे में उनके लिए बेशक यह फिल्म किसी सौगात से कम नहीं है। फिल्म के एक्शन दृश्यों और शानदार बैकग्राउंड साउंड सुनने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं।
अगले साल 24 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म
यह फिल्म पहले 21 मई 2021 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसकी रिलीज को टाल दिया गया। अब फिल्म अगले साल 24 मार्च को रिलीज की जाएगी। इस अमेरिकी एक्शन थ्रिलर को चैड स्थेलस्की ने निर्देशित किया है, जिन्होंने पिछले तीन भागों का निर्देशन किया था। निर्देशक के मुताबिक, चैप्टर 4 इस फ्रैंचाइजी की सबसे लंबी फिल्म होगी। इसका पहला भाग 2014 में, दूसरा भाग 2017 में और तीसरा भाग 2019 में रिलीज हुआ था।
फिल्म में इस बार कौन-कौन है?
कीनू फिल्म के जरिए एक बार फिर लीड रोल में लौटे हैं और उनका अंदाज दर्शकों को खूब भा रहा है। उनका भयानक रूप देख किसी की भी सांस अटक जाएगी। फिल्म में लॉरेंस फिशबर्न, इयान मैकशेन, और लॉस रेडिक भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। शे हैटन और माइकल फिंच ने मिलकर इस फिल्म की कहानी लिखी है। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर, 2021 में शुरू हुई थी। शूटिंग बर्लिन, पेरिस, ओसाका और न्यूयॉर्क में हुई है।
किसी परिचय के मोहताज नहीं कीनू
कीनू अभिनेता होने के साथ संगीतकार भी हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। 'बिल एंड टेड्स एक्सिलेंट एडवेंचर' उन्हीं की फिल्म है, जिसमें उनके अभिनय की खासी तारीफ हुई। हॉरर फिल्म 'डेविल एडवोकेट' में भी उनके काम की तारीफ हुई। कीनू 'द मेट्रिक्स' का भी हिस्सा रहे और इसमें भी अपने अभिनय से उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी। इसके बाद 'जॉन विक' सीरीज ने उन्हें दुनियाभर में मशहूर कर दिया।