अली फजल को मिला एक और हॉलीवुड प्रोजेक्ट, 'अफगान ड्रीमर्स' में निभाएंगे मुख्य भूमिका
अली फजल के अभिनय का दबदबा लगातार जारी है। बॉलीवुड के बड़े पर्दे और OTT पर अपना दमखम दिखाने के बाद वह हॉलीवुड में भी दस्तक दे चुके हैं। कुछ समय पहले खबर आई थी कि वह गरार्ड बटलर की फिल्म 'कंधार' में नजर आएंगे। यह फिल्म 2023 में रिलीज होनी है। अब उनके प्रशंसकों के लिए एक और दिलचस्प खबर सामने आई है। अली के हिस्से में एक और हॉलीवुड फिल्म आई है।
ऑस्कर विजेता निर्देशक की फिल्म है 'अफगान ड्रीमर'
अली ने नई हॉलीवुड फिल्म 'अफगान ड्रीमर' साइन की है। इस फिल्म का निर्देशन दो बार ऑस्कर जीत चुके निर्देशक बिल गूटनटाग कर रहे हैं। बिल अपनी शॉर्ट फिल्मों, 'यू डोन्ट हैव टू डाइ' और 'ट्विन टावर्स' के लिए ऑस्कर जीत चुके हैं। यह फिल्म अफगानी बिजनेसमैन रोया महबूब द्वारा चलाए गए अभियान पर आधारित है। इस अभियान के तहत अफगानी लड़कियों के एक समूह ने दुनियाभर में यात्रा करके कई प्रतियोगिताएं जीती थीं।
शुरू हो चुकी है फिल्म की शूटिंग
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार अली इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर चुके हैं। फिल्म की शूटिंग मोरक्को में शुरू हो चुकी है। मोरक्को में फिल्म का 50 दिन की शूटिंग का शेड्यूल है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मोरक्को और बुडापेस्ट में होगी। फिल्म अफगानिस्तान की उन लड़कियों के संघर्ष की कहानी है जो पितृसत्तात्मक समाज से आने के बावजूद दुनिया भर में विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में नाम कमाती हैं।
'अफगान ड्रीमर' एक जरूरी कहानी है- अली
इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर अली भी काफी उत्साहित हैं। इसपर अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, "मैं उत्साहित और कृतज्ञ हूं कि मैं बिल के साथ काम साझा कर रहा हूं और उनके निर्देशन में काम कर रहा हूं। उनके पास बेमिसाल कामों का संग्रह है। अफगान ड्रीमर एक जरूरी कहानी है, जिसे बताया जाना चाहिए और मैं इसका हिस्सा होकर काफी खुश हूं।"
चर्चा में हैं अली की ये फिल्में
अली फजल के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो 'कंधार' उनकी सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म है। वह फिल्म में CIA एजेंट टॉम हैरिस का किरदार निभाएंगे। वह विशाल भारद्वाज की थ्रिलर फिल्म 'खुफिया' का हिस्सा हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री तब्बू मुख्य भूमिका निभाएंगी। अली फिल्म 'तड़का' में नजर आएंगे। इस मल्टीस्टारर फिल्म में तापसी पन्नू, श्रिया सरन, नाना पाटेकर, मुरली शर्मा और राजेश शर्मा नजर आएंगे। वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' का भी दर्शकों को इंतजार है।
न्यूजबाइट्स प्लस
बीते दिनों अली और ऋचा चड्ढा की शादी सुर्खियों में रही। दोनों ने कानूनी रूप से 2020 में शादी कर ली थी जिसके बाद इस साल अक्टूबर में दोनों ने अपने परिवारवालों और करीबियों की मौजूदगी में शादी की रस्में पूरी कीं।