LOADING...
केके मेनन की 'स्पेशल ऑप्स 2' का ट्रेलर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा

केके मेनन की 'स्पेशल ऑप्स 2' का ट्रेलर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा

Jun 16, 2025
04:02 pm

क्या है खबर?

नीरज पांडे के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' के दूसरे सीजन का ऐलान पहले ही हो चुका है। इसमें केके मेनन, करण टैकर और विपुल गुप्ता मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 'स्पेशल ऑप्स' का पहला सीजन 17 मार्च, 2020 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुआ था और अब करीब 5 साल बाद इसका दूसरा सीजन आ रहा है। अब 'स्पेशल ऑप्स 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। मेनन एक बार फिर हिम्मत सिंह बनकर लौट रहे हैं।

स्पेशल ऑप्स 2

जानिए कब और कहां पाएंगे

'स्पेशल ऑप्स 2' का प्रीमियर 11 जुलाई से OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर होगा। निर्माताओं ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'इस बार, हर कोई निशाना है। साइबर आतंकवाद बनाम हिम्मत सिंह और उसकी टीम।' मेनन एक बार फिर से पर्दे पर RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) अफसर हिम्मत सिंह बनकर वापस आ रहे हैं। इस सीरीज में विनय पाठक, मेहर विज, सैयामी खेर, दिव्या दत्ता, रेवती पिल्लई और सज्जाद डेलाफ्रूज जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट