थ्रिलर वेब सीरीज 'ए टिकट टू सीरिया' का निर्माण करेंगे नीरज पांडे
कोरोना की वजह से बिगड़े हालात के कारण मेकर्स डिजिटल प्लेटफॉर्म की तरफ रूख कर रहे हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए OTT प्लेटफॉर्म पर कंटेंट के लिए काफी निवेश किया जा रहा है। अब खबर सामने आ रही है कि मशहूर निर्देशक नीरज पांडे एक थ्रिलर वेब सीरीज का निर्माण करेंगे। खबरों की मानें तो इस सीरीज का शीर्षक 'ए टिकट टू सीरिया' रखा गया है। नीरज ने इससे पहले 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' का निर्देशन किया है।
शिरीष थोराट की किताब पर आधारित होगी सीरीज
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, नीरज एक वेब सीरीज के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इसका शीर्षक 'ए टिकट टू सीरिया' निर्धारित किया गया है, जो 2018 में आई किताब 'ए टिकट टू सीरिया' पर आधारित है। इस किताब को शिरीष थोराट ने लिखा है। शिरीष की पुस्तक को मालदीव के इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के बारे में एक परेशान करने वाली थ्रिलर के रूप में जाना जाता है। नीरज इस सीरीज को प्रोड्यूस करेंगे।
अगले साल सीरीज की शुरू होगी शूटिंग
संजय एफ गुप्ता इस सीरीज का निर्देशन करेंगे। संजय इससे पहले जॉन अब्राहम की 2005 में आई थ्रिलर फिल्म 'करम' का निर्देशन कर चुके हैं। इस सीरीज के साथ वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि यह शो अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज में है। खबरों की मानें तो अगले साल इस सीरीज की शूटिंग शुरू हो सकती है। फिलहाल इस शो से कोई OTT प्लेटफॉर्म नहीं जुड़ा है।
ऐसी होगी सीरीज की कहानी
इस सीरीज को बड़े पैमाने पर बनाने की योजना है। 'ए टिकट टू सीरिया' की कहानी एक महिला के इर्दगिर्द है, जो अपने पति और परिवार वालों के धोखे के कारण सीरिया में फंस जाती हैं। कहानी मालदीव की एक युवती को इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले सीरिया से बाहर निकालने की है। वह प्रतिकूल परिस्थितियों में कैसे खुद को बचाती हैं, सीरीज में इसे दिखाने का प्रयास किया जाएगा। यह एक सच्ची घटना से प्रेरित सीरीज होगी।
इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं नीरज
'ए टिकट टू सीरिया' नीरज के बैनर फ्राइडे फिल्मवर्क्स के डिजिटल डिवीजन फ्राइडे स्टोरीटेलर्स के तहत चौथा वेब प्रोडक्शन है। नीरज ने हाल ही में हिट वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' के दूसरे सीजन की शूटिंग मुंबई में शुरू की है। इस सीरीज में केके मेनन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वह वेब सीरीज 'बिहार डायरीज' को लेकर भी चर्चा में हैं। इसकी शूटिंग इस साल अगस्त में शुरू हो सकती है। सीरीज में अविनाश तिवारी लीड रोल में दिखेंगे।