लॉकडाउन के बीच भी जोर-शोर से चल रहा है अजय देवगन की 'चाणक्य' पर काम
इस समय पूरे देश में कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है। इसकी वजह से आम और खास सभी लोग घरों में बंद होने को मजबूर हो गए हैं। इसी के साथ फिल्मों की शूटिंग का भी काम रोक दिया गया है, लेकिन वहीं दूसरी ओर इस बीच अब खबर आई है कि इस स्थिति में भी अजय देवगन की आगामी फिल्म 'चाणक्य' की खूब जोर-शोर से तैयारी की जा रही है।
मीडिया से बातचीत में फिल्म के निर्देशक ने कही यह बात
फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे ने लॉकडाउन का भी पूरा इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि इन 21 दिनों के लॉकडाउन में वह अपने घर से ही फिल्म पर काम कर रहे हैं। इसके लिए वह संबंधित लोगों के साथ फोन और वीडियो कॉल्स पर काम कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरु होने की बात पर कहा कि फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हालांकि, स्क्रिप्टिंग का काम पूरा हो चुका है।
दमदार होगा अजय देवगन का किरदार
खबरों की माने तो 'तान्हाजी' के बाद अजय देवगन को एक बार फिर से 'चाणक्य' में दमदार अंदाज में देखा जाएगा। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वह चाणक्य की भूमिका अदा करते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में इस फिल्म को लेकर उनके फैंस में और ज्यादा उत्सुकता बढ़ गई है। हालांकि, यह तो वक्त के साथ ही पता चल पाएगा कि अजय देवगन दर्शकों की उम्मीदों पर कितने खरे उतर पाते हैं।
पहली बार साथ काम कर रहे हैं नीरज और अजय
इस फिल्म में पहली बार अजय देवगन और नीरज पांडे साथ काम करने जा रहे हैं। नीरज इससे पहले 'अ वेडनेसडे', 'रुस्तम', 'बेबी' और 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी बेहतरीन फिल्मों का भी निर्देशन कर चुके हैं।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे अजय देवगन
अजय देवगन के पास इस समय कई फिल्मों की लाइन लगी हुई हैं। हाल ही में खबर आई थी कि रोहित शेट्टी ने उनके साथ अपनी अगली फिल्म 'सिंघम 3' की तैयारी शुरु कर दी है। इसके अलावा वह 'मैदान', 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', 'गोलमाल 5' और 'RRR' जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं। हालांकि, इन सभी पर काम हालात ठीक होने के बाद ही शुरु किया जाएगा।