
केके मेनन की 'बंबई मेरी जान' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां रिलीज होगी सीरीज
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता केके मेनन को मौजूदा वक्त में फिल्म 'लव ऑल' में देखा जा रहा है। हालांकि, 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
आने वाले दिनों में केके आगामी वेब सीरीज 'बंबई मेरी जान' में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे।
अब निर्माताओं ने सोमवार (4 सितंबर) को 'बंबई मेरी जान' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है।
बंबई मेरी जान
वेब सीरीज में ये कलाकार भी आएंगे नजर
'बंबई मेरी जान' का प्रीमियर 14 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।
OTT प्लेटफॉर्म ने X पर वेब सीरीज का ट्रेलर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सपनों के शहर में एक शख्स था जिसने इस पर राज करने का सपना देखा था।'
'बंबई मेरी जान' हुसैन जैदी की किताब 'डोंगरी टू दुबई: सिक्स डिकेड्स ऑफ द मुंबई माफिया' पर आधारित है।
इसमें अविनाश तिवारी, कृतिका कामरा, अमायरा दस्तूर और आदित्य रावल भी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
in the city of dreams, there was a man who dreamt to rule it 🔥#BambaiMeriJaanOnPrime, trailer out now!@kaykaymenon02 @avinashtiw85 @Kritika_Kamra @nivedita_be @AmyraDastur93 #SaurabhSachdeva @jitin0804 #NawabShah @VivanBhathena @ShivPanditt @lakshyakochhar @iamSKPalwal… pic.twitter.com/kWkDwHUsh4
— prime video IN (@PrimeVideoIN) September 4, 2023