Page Loader
केके मेनन की वेब सीरीज 'बंबई मेरी जान' इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज 
'बंबई मेरी जान' इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kaykaymenon02)

केके मेनन की वेब सीरीज 'बंबई मेरी जान' इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज 

Aug 10, 2023
12:56 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता केके मेनन को पिछली बार 2021 में आई फिल्म 'शादीस्थान' में देखा गया था, जो डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है। मौजूदा वक्त में मेनन अपनी आगामी वेब सीरीज 'बंबई मेरी जान' को लेकर चर्चा में हैं, जिसकी घोषणा उन्होंने 2022 में की थी। अब सीरीज की रिलीज तारीख और OTT प्लेटफॉर्म से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बंबई मेरी जान' का प्रीमियर सितंबर में अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।

जरुरी बातें

'बंबई मेरी जान' की शूटिंग खत्म

'बंबई मेरी जान' हुसैन जैदी की 2012 में आई किताब 'डोंगरी टू दुबई: सिक्स डिकेड्स ऑफ द मुंबई माफिया' पर आधारित है। इसमें मेनन के अलावा अविनाश तिवारी, कृतिका कामरा, अमायरा दस्तूर और आदित्य रावल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। डिसिल्वा, सैमर अरोड़ा और चैतन्य चोपड़ा ने 'बंबई मेरी जान' की कहानी लिखी है, जबकि शुजात सौदागर सीरीज के निर्माता हैं। 'बंबई मेरी जान' की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब सीरीज प्रीमियर के लिए तैयार है।

अन्य फिल्म

फिल्म 'लव ऑल' में नजर आएंगे मेनन

वेब सीरीज 'बंबई मेरी जान' के अलावा मेनन अपनी आने वाली फिल्म 'लव ऑल' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इसमें श्री स्वरा और स्वास्तिका मुखर्जी भी अहम भूमिकाओं में है। 'लव ऑल' की कहानी पूर्व भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन सुधांशु शर्मा द्वारा किया जा रहा है।