मुनव्वर फारूकी की 'फर्स्ट कॉपी' का टीजर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे
क्या है खबर?
मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और 'बिग बॉस 17' के विजेता मुनव्वर फारूकी काफी समय से अपनी वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
खास बात यह है कि यह मुनव्वर के करियर की पहली सीरीज है, जिसकी दर्शक लंबे समय से राह देख रहे हैं।
अब निर्माताओं ने 'फर्स्ट कॉपी' का टीजर जारी कर दिया है, जिसे प्रशंसक खूब पंसद कर रहे हैं। मुनव्वर की अदाकारी की भी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।
तारीख
सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार
'फर्स्ट कॉपी' का प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म अमेजन MX प्लेयर पर होगा। इस सीरीज को आप जून, 2025 में अमेजन MX प्लेयर पर मुफ्त में देख पाएंगे। फिलहाल सीरीज की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
अमेजन MX प्लेयर ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'नकली माल की असली दमदार कहानी लेकर हम आ रहे हैं।'
मुनव्वर के अलावा इस सीरीज में गुलशन ग्रोवर, मेयांग चांग, साकिब अयूब, क्रिस्टल डिसूजा और आशी सिंह जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Nakli maal ki asli dumdaar story leke hum aa rahe hai!
— Amazon MX Player (@amazonMXPlayer) April 1, 2025
First Copy streaming this June only on Amazon MX Player for FREE! 🤩@munawar0018 pic.twitter.com/40BrufCV3r