LOADING...
'वॉर 2' का पहला गाना 'आवन जावन' जारी, अरिजीत सिंह ने लगाए सुर

'वॉर 2' का पहला गाना 'आवन जावन' जारी, अरिजीत सिंह ने लगाए सुर

Jul 31, 2025
11:55 am

क्या है खबर?

अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही खत्म होने वाला है। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। वह इसमें खलनायक बनकर धमाल मचाने वाले हैं। फिल्म में ऋतिक की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ बनी है। अब 'वॉर 2' का पहला गाना 'आवन जावन' रिलीज हो गया है।

वॉर 2

अरिजीत सिंह ने गया है गाना

'आवन जावन' में कियारा-ऋतिक की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने में कियारा का बोल्ड अवतार दिख रहा है। दोनों इसमें जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने को अरिजीत सिंह और निखिता गांधी ने मिलकर गाया है, जबकि इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'वॉर 2' को 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को आप हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में देख पाएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट