
प्रियंका चोपड़ा इन 2 भारतीय फिल्मों से मचाएंगी धमाल, फीस जानकर रह जाएंगे हैरान
क्या है खबर?
प्रियंका चोपड़ा पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं। एक ओर जहां महेश बाबू अभिनीत एसएस राजामौली के निर्देशन में बनने वाली उनकी फिल्म खूब सुर्खियां बटोर रही है, वहीं दूसरी ओर कृष 4 से उनका नाम जुड़ रहा है। बताया जा रहा है प्रियंका अपनी वापसी से न सिर्फ साउथ, बल्कि बॉलीवुड में भी धमाल मचाने वाली हैं।
अब खबर है कि उन्होंने इन दोनों फिल्मों के लिए मोटी रकम ली है।
रिपोर्ट
2 फिेल्मों के लिए करीब 60 करोड़ रुपये लेंगी प्रियंका
सियासत डेली के मुताबिक, प्रियंका को 'SSMB29' के लिए 30 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा रहा है।
उधर 'कृष 4' के लिए भी उन्हें 20-30 करोड़ रुपये फीस मिलने की उम्मीद है। हालांकि, ऐसी भी अटकलें हैं कि प्रियंका फीस की जगह मुनाफा वाला विकल्प चुन सकती हैं। ज्यादातर बड़े प्रोजेक्ट्स में सितारे इस रणनीति को अपनाते हैं।
खबरें हैं कि प्रियंका को कृष 4 पसंद आ गई। यही वजह है कि उन्होंने इसके लिए तुरंत हां कर दी।
किरदार
प्रियंका की होगी अपने पुराने किरदार में वापसी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'कृष 4' में ऋतिक के साथ मुख्य भूमिका निभाने के लिए निर्माताओं ने प्रियंका को चुन लिया है।
इससे पहले प्रियंका 'कृष' और 'कृष 3' में भी नजर आ चुकी हैं और अब वह चौथी किस्त में अपने किरदार में वापस लौट रही हैं।
प्रियंका फिल्म में फिर 'प्रिया मेहरा' की भूमिका में दिखाई देंगी।
ऋतिक और प्रियंका 'कृष' और 'कृष 3' के अलावा फिल्म 'अग्निपथ' में भी साथ काम कर चुके हैं।
फिल्म
'कृष 4' के निर्देशन की जिम्मेदारी संभालेंगे ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन 'कृष 4' का निर्देशन करने वाले हैं और इसके जरिए वह निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। इससे पहले 'कृष' फ्रैंचाइजी के निर्देशन की कमान ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने संभाली थी। 'कृष 4' की शूटिंग साल 2026 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है।
पिछले दिनों ऋतिक ने कहा था कि वह अपनी इस नई भूमिका को लेकर बेहद उत्साहित हैं, लेकिन उन्हें इसी के साथ घबराहट भी हो रही है।
SSMB29
फिल्म 'SSMB29' के बारे में
बात करें 'SSMB29' की तो यह पहला मौका होगा, जब प्रियंका को महेश बाबू के साथ पर्दे पर रोमांस करते देखा जाएगा, वहीं एसएस राजामौली के साथ भी उनका यह पहला सहयोग है।
1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बन रही इस फिल्म में सुपरस्टार और निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं।
इसे 'बाहुबली' और 'RRR जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके राजामौली के करियर की अब तक की सबसे लंबी फिल्म बताया जा रहा है।