फिल्म 'वॉर 2' में कैमियो कर सकते हैं शाहरुख खान, 'पठान' के लुक में आएंगे नजर
जब से ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' का ऐलान हुआ है, यह फिल्म तब से चर्चा में है। यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है, क्योंकि इसके जरिए दक्षिण भारतीय सिनेमा की जाने-माने जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहा हैं, वहीं इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी को सौंपी गई है। अब खबर आ रही है कि 'वॉर 2' में दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान मेहमान (कैमियो) की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
जल्द शुरू करेंगे अपने हिस्से की शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'वॉर 2' में शाहरुख अपने 'पठान' लुक में कैमियो करते नजर आ सकते हैं। किंग खान जल्द अपने हिस्से की शुटिंग शुरू कर देंगे। हालांकि, इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 'वॉर 2' की शूटिंग मुंबई के एक स्टूडियो में शुरू हो चुकी है और फिल्म की शूटिंग लगातार अगले 3 दिनों तक यहां चलेगी। ऋतिक इस सप्ताह के आखिर में टीम में शामिल होंगे।
एकदम अलग अवतार में नजर आएंगे एनटीआर
'वॉर 2' में एनटीआर को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में देखा जाएगा तो वहीं ऋतिक मेजर कबीर के किरदार में लौटेंगे। चर्चा है कि फिल्म में ऋतिक और एनटीआर के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। यह एक बड़ी एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी। 'वॉर 2' यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इस यूनिवर्स की अब तक 'टाइगर जिंदा है', 'टाइगर 3', 'एक था टाइगर', 'वॉर' और 'पठान' रिलीज हो चुकी हैं।