
ऋतिक रोशन से सनी देओल तक, पैन इंडिया फिल्मों से धमाल मचाने को तैयार ये सितारे
क्या है खबर?
भारत में पैन इंडिया फिल्में बनाने का चलन पुराना है। साल 2024 में पैन इंडिया फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने छप्परफाड़ कमाई की थी।
2025 में ऐसी फिल्मों का सिलसिला कहां रुकने वाला था। जल्द ही कई ऐसी फिल्में दर्शकों के बीच आने वाली हैं, जो एक साथ कई भाषाओं में रिलीज की जाएंगी।
फिल्मों के साथ-साथ इनके सितारे भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
आइए उन सितारों और उनकी पैन इंडिया फिल्मों के बारे में जानें।
#1
'जाट'
सनी देओल को 'जाट' में धांसू एक्शन करते देखा जाएगा। फिल्म में उनका सामना 6 खलनायकों से होगा, जिनमें एक रणदीप हुड्डा भी उन्हीं में से एक होंगे, जो ट्रेलर में अपने खूंखार अवतार से दर्शकों की हालत खराब कर चुके हैं।
फिल्म के निर्देशक गोपिचंद मालिनेनी हैं। 'पुष्पा' बनाने वाले निर्माताओं ने ही इस फिल्म पर पैसा लगाया है।
ये फिल्म 10 अप्रैल को हिंदी के साथ-साथ मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और तमिल भाषा में रिलीज होगी।
#2
'वॉर 2'
इस साल आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों की सूची में 'वॉर 2' भी शामिल है। यह भी पैन इंडिय स्तर पर रिलीज हाेने वाली है। फिल्म के हीरो ऋतिक रोशन तो विलेन साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर हैं।
हाल ही में ऋतिक ने एनटीआर को अपना सर्वश्रेष्ठ को-एक्टर बताया। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। बस अब एनटीआर के साथ एक गाना शूट होना है।
यह फिल्म 14 अगस्त, 2025 में सिनेमाघरों का रुख करेगी।
#3
'कुली'
जल्द ही बॉलीवुड और साउथ में जबरदस्त टक्कर भी देखने को मिलेगी। जहां एक ओर ऋतिक फिल्म 'वॉर' के साथ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं, वहीं रजनीकांत 14 अगस्त को 'कुली' लेकर आ रहे हैं।
इस पैन इंडिया फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है।
फिल्म में आमिर खान, नागार्जुन, श्रुति हासन और सत्यराज जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म का संगीत मशहूर संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है।
#4 और #5
'द राजा साब' और 'कांतारा चैप्टर 1'
प्रभास की 'द राजा साब' एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म होने वाली है। फिल्म में पुनर्जन्म वाला एंगल भी होगा, जहां संजय दत्त का किरदार प्रभास को मार डालता है। संजय दत्त फिल्म के विलेन होंगे। यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
उधर ऋषभ शेट्टी अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' का प्रीक्वल 'कांतारा चैप्टर 1' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म को 125 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया है। यह 2 अक्टूबर, 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।