ऋतिक रोशन-कियारा आडवाणी से सलमान खान-रश्मिका मंदाना तक, इस साल पर्दे पर दिखेंगी ये नई जोड़ियां
क्या है खबर?
पिछले साल सिनेप्रेमियों के लिए बेहद खास रहा। रोमांस से लेकर एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी तक, हर तरह की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तो अपना रंग जमाया ही, साथ-साथ दर्शकाें का भी जमकर मनोरंजन किया।
इस साल भी एक से बढ़कर एक फिल्में दर्शकों को मनोरंजित करने आ रही हैं।
खास बात यह है कि कई ऐसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना समेत पहली बार नए सितारों की जोड़ियां देखने को मिलेंगी।
#1
सलमान खान-रश्मिका मंदाना
शुरुआत करते हैं सलमान और रश्मिका से, दोनों फिल्म 'सिकंदर' के लिए पहली बार साथ आए हैं। बता दें कि यह इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में सबसे ऊपर है। इसे IMDb पर पहला स्थान मिला है।
कुछ दिनाें पहले रश्मिका ने सलमान के साथ काम करने का अनुभव साझा कर इसे सपना पूरा होने जैसा बताया था।
इस फिल्म के निर्देशक एआर मुरुगदॉस तो निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं।
'सिकंदर' ईद-उल-फितर के मौके पर 30 मार्च को रिलीज होगी।
#2 और #3
शाहिद कपूर-पूजा हेगड़े और सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर
शाहिद कपूर आजकल फिल्म 'देवा' को लेकर सुर्खियों में हैं। जब से इस फिल्म का टीजर रिलीज हुअस है, इसे लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है।
'देवा' का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है। फिल्म 31 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसमें शाहिद की जोड़ी पहली बार पूजा हेगडे़ के साथ बनी है।
दूसरी ओर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर फिल्म 'परम सुंदरी' लेकर आ रहे हैं। यह पहला मौका होगा, जब दोनों साथ दिखेंगे।।
#4 और #5
रश्मिका मंदाना-विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी-सिद्धांत चतुर्वेदी
रश्मिका की जोड़ी जहां 'सिकंदर' में पहली बार सलमान के साथ बनी है, वहीं 'छावा' में विक्की कौशल उनके जोड़ीदार हैं। फिल्म में विक्की छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले हैं। यह फिल्म इसी साल वैलेंटाइन डे के मौके पर यानी 14 फरवरी को सिनेमाघारों का रुख करेगी।
उधर अभिनेत्री तृप्ति डिमरी पहली बार सिद्धांत चर्तुवेदी के साथ दिखेंगी। दोनों करण जौहर की फिल्म 'धड़क 2' के लिए साथ आए हैं, जो 21 फवरी को रिलीज हेागी।
#6 और #7
कियारा आडवाणी-ऋतिक रोशन और खुशी कपूर-जुनैद खान
कियारा आडवाणी अब तक पर्दे पर कई अभिनेताओं के साथ रोमांस कर चुकी हैं, लेकिन अब पहली बार उन्हें पर्दे पर ऋतिक रोशन के साथ देखा जाएगा। उनकी जोड़ी से सजी फिल्म 'वॉर 2' 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
दूसरी ओर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर फिल्म 'लवयापा' लेकर आ रही हैं। इसमें उनकी जोड़ी आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ बनी है। फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी।
जानकारी
ये भी हैं कतार में
आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' के लिए पहली बार साथ आए हैं। विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की जोड़ी फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' में दिखने वाली है और धनुष-कृति सैनन फिल्म 'तेरे इश्क में' के लिए साथ आए हैं।