Page Loader
ऋतिक रोशन से जूनियर एनटीआर तक, इन फिल्मों में साथ दिखेंगे बॉलीवुड और साउथ के सितारे
इन फिल्मों में साथ दिखेंगे बॉलीवुड और साउथ के सितारे

ऋतिक रोशन से जूनियर एनटीआर तक, इन फिल्मों में साथ दिखेंगे बॉलीवुड और साउथ के सितारे

Nov 16, 2024
01:42 pm

क्या है खबर?

आने वाले दिनों में कई बड़ी फिल्में दर्शकों के बीच आने वाली हैं। हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ की कुछ फिल्मों को लेकर भी दर्शक बेहद उत्साहित हैं। एक ओर जहां साउथ के बड़े सितारे बॉलीवुड का रुख कर रहे हैं, वहीं हिंदी सिनेमा के कलाकार भी साउथ की फिल्मों में धमाल मचाते दिख रहे हैं। आइए आने वाली उन फिल्मों के बारे में जानें, जिनमें साउथ और बॉलीवुड सितारे साथ दिखेंगे।

#1

'वॉर 2'

ऋतिक रोशन की 'वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। अब इस फिल्म की दूसरी किस्त 'वॉर 2' दर्शकों के बीच आ रही है। इस फिल्म से 'देवरा' स्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। फिल्म में ऋतिक और एनटीआर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। दोनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख खान कैमियो करते नजर आएंगे। इसमें उनका 'पठान' वाला अवतार नजर आएगा।

#2

'कुली'

रजनीकांत की फिल्म 'कुली' भी काफी चर्चा में है। श्रुति हासन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, लेकिन प्रशंसकों का उत्साह सातवें आसमान पर तब पहुंच गया, जब आमिर खान से इस फिल्म के लिए संपर्क किया गया। फिल्म में आमिर का किरदार छोटा, लेकिन दिलचस्प होगा। इस फिल्म के निर्देशन की कमान लोकेश कनगराज ने संभाली है। आमिर और रजनीकांत आखिरी बार 1995 में फिल्म 'आतंक ही आतंक' में एक साथ दिखाई दी थी, जिसमें जूही चावला भी थीं।

#3 और #4

'डाकू महाराजा' और 'दलपति 69'

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता नंदामुरी बालकृष्ण इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'डाकू महाराजा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें वह डाकू बनकर पर्दे पर धमाल मचाएंगे, वहीं बॉबी देओल इस फिल्म में विलेन बने हैं। 'डाकू महाराज' में उर्वशी रौतेला भी नजर आएंगी। दूसरी ओर बॉबी थलापति विजय की आखिरी फिल्म 'दलपति 69' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। यह फिल्म अगले साल अक्टूबर, 2025 में रिलीज होगी।

#5 और #6

'KGF 3' और 'वृषभ'

कन्नड़ सुपरस्टार यश अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'KGF' और 'KGF 2' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद इसकी अगली कड़ी 'KGF 3' को लेकर चर्चाओं में हैं। 2025 में वह फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। दूसरी किस्त के बाद फिल्म की तीसरी किस्त में भी संजय दत्त और रवीना टंडन खास भूमिका निभाते दिखेंगे। उधर मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'वृषभ' में संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर नजर आएंगी। सलमा आगा की बेटी जहरा खान भी इस फिल्म में दिखाई देंगी।