
ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 4' से जुड़ीं नोरा फतेही, प्रीति जिंटा दोहराएंगी 'निशा' की भूमिका
क्या है खबर?
जब से ऋतिक रोशन ने अपनी ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइजी 'कृष' की चौथी किस्त की घोषणा की है, प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है।
खास बात यह है कि 'कृष 4' के निर्देशन की कमान ऋतिक को सौंपी गई है। इस फिल्म के जरिए वह मनोरंजन जगत में बतौर निर्देशक कदम रखने जा रहे हैं।
ताजा खबर यह है कि 'कृष 4' की स्टार कास्ट में जानी-मानी अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही शामिल हो गई हैं।
रिपोर्ट
प्रीति जिंटा फिर बनेंगी 'निशा'
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'कृष 4' में अहम भूमिका निभाने के लिए निर्माताओं ने नोरा से संपर्क किया है।
दिलचस्प बात यह है कि उन्हें फिल्म की कहानी पसंद आ गई है और 'कृष 4' का हिस्सा बनने के लिए वह काफी उत्साहित हैं।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रीति जिंटा भी 'कृष 4' में नजर आएंगी। उन्होंने 'कोई मिल गया' में निशा की भूमिका निभाई थी। अब वह अपने इस किरदार को दोबारा दोहराती दिखेंगी।
फैंचाइजी
'कृष' फ्रैंचाइजी के बारे में जानें
'कृष' फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म थी 'कोई मिल गया' जो 2003 में आई थी। इसने बॉलीवुड को एक नया सुपरहीरो दिया था।
इसके बाद साल 2006 में 'कृष' और 2013 में 'कृष 3' रिलीज हुईं। 'कृष' में प्रियंका चोपड़ा, रेखा और नसीरुद्दीन शाह जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे, वहीं 'कृष 3' में कंगना रनौत, विवेक ओबेरॉय और राजपाल यादव जैसे कलाकार नजर आए थे।
इस सीरीज की पिछली तीनों फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है।