जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक, जानिए कब
क्या है खबर?
जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' को 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। फिल्म में वह डबल रोल में नजर आए थे।
'देवरा' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था, वहीं दुनियाभर में यह 403.83 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
अब 'देवरा' अपनी OTT रिलीज को तैयार है। आइए जानते हैं इस फिल्म फिल्म को आप कब और कहां देख सकते हैं।
देवरा
इन भाषाओं में उपलब्ध होगी फिल्म
'देवरा' का प्रीमियर 8 नवंबर, 2024 से नेटफ्लिक्स पर होगा। यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध होगी।
जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
'देवरा' की कहानी एनटीआर की है। वह फिल्म में विलेन बने सैफ उर्फ भैरा के साथ मिलकर समुद्र के जरिए गैर कानूनी कामों को अंजाम देते हैं, लेकिन एक दिन देवरा का हृदय परिवर्तन हो जाता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#Devara streaming from November 8th on Netflix in Telugu, Tamil, Malayalam, Kannada, Hindi.#OTT_Trackers pic.twitter.com/LarAVS7YYc
— OTT Trackers (@OTT_Trackers) November 5, 2024