राम चरण की 'गेम चेंजर' अपनी OTT रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देख पाएंगे
क्या है खबर?
राम चरण और कियारा आडवाणी की पैन-इंडिया फिल्म 'गेम चेंजर' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 127.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह फिल्म अब भी सिनेमाघरों में लगी हुई है।
अब 'गेम चेंजर' अपनी OTT रिलीज को तैयार है।
OTT
कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?
'गेम चेंजर' का प्रीमियर 14 फरवरी, 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने के 40 दिन बाद OTT पर रिलीज किया जाएगा।
निर्माता दिल राजू ने डिजिटल अधिकारों के लिए प्राइम वीडियो के साथ एक बड़ा सौदा किया है। ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
इसके अलावा 'गेम चेंजर' के टेलीविजन प्रीमियर के अधिकार जी सिनेमा को मिल गए हैं।
गेम चेंजर
निर्माताओं ने सिर्फ फिल्म के गानों पर खर्च किए 75 करोड़ रुपये
'गेम चेंजर' का निर्देशन शंकर ने किया है, वहीं दिल राजू इस फिल्म के निर्माता हैं। 'विनय विद्या राम' के बाद यह कियारा-राम चरण के बीच दूसरा सहयोग है।
'गेम चेंजर' का बजट लगभग 250 करोड़ रुपये है। बड़ी बात है कि निर्माताओं ने इसके गानों पर 75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
इसके एक-एक गाने के लिए आलीशान सेट बनाए थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है।