Page Loader
जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर प्रशंसकों को मिला बड़ा तोहफा, 'वॉर 2' का टीजर हुआ रिलीज

जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर प्रशंसकों को मिला बड़ा तोहफा, 'वॉर 2' का टीजर हुआ रिलीज

May 20, 2025
11:09 am

क्या है खबर?

सुपरस्टार जूनियर एनटीआर 20 मई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वे 41 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर उनकी बहुचर्चित फिल्म 'वॉर 2' का टीजर रिलीज हो गया है। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन नजर आएंगे। 'वॉर 2' के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी को सौंपी गई है। आइए जानें यह फिल्म कब रिलीज होगी।

वॉर 2

एनटीआर का दिखा धांसू अवतार

'वॉर 2' के टीजर में एनटीआर और ऋतिक का धांसू अवतार दिख रहा है। दोनों एक-दूजे से भिड़ते दिख रहे हैं। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 'वॉर 2' में एनटीआर एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे, जबकि ऋतिक एक बार फिर मेजर कबीर के किरदार में दिखेंगे। फिल्म में ऋतिक की जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी है। टीजर में उनकी झलक भी दिख रही है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

सीक्वल

'वॉर' का सीक्वल है 'वॉर 2'

'वॉर 2' साल 2019 में आई फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था। इसमें ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे। वाणी कपूर ने भी फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया था। 150 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म 'वॉर' ने भारत में 318.01 करोड़ रुपये कारोबार किया था, जबकि दुनियाभर में यह फिल्म 471 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।