Page Loader
'रांझणा' से लेकर 'रॉकस्टार' तक, शाहिद कपूर की ठुकराई ये फिल्में हुई सुपरहिट 
शाहिद कपूर की ठुकराई ये फिल्में हुई सुपरहिट (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@shahidkapoor)

'रांझणा' से लेकर 'रॉकस्टार' तक, शाहिद कपूर की ठुकराई ये फिल्में हुई सुपरहिट 

Feb 25, 2025
12:10 pm

क्या है खबर?

शाहिद कपूर मनोरंजन जगत के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। बैकग्राउंड डांसर के रूप में शुरुआत करने वाले शाहिद ने साल 2003 में आई फिल्म 'इश्क विश्क' से ही अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया था। शाहिद आज यानी 25 फरवरी को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन 5 फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्हें शाहिद ने ठुकरा दिया, लेकिन वे सुपरहिट हो गई।

#1

'रांझणा'

शुरुआत धनुष और सोनम कपूर की फिल्म 'रांझणा' से करते हैं। इसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया था। इस फिल्म के लिए धनुष से पहले निर्माताओं ने शाहिद से संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने इसके लिए रजामंदी नहीं दी। बाद में यह फिल्म धनुष खान की झोली में गई और इसने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर कई कीर्तिमान रचे। 'रांझणा' ने बॉक्स ऑफिस पर 93.97 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

#2`

'गोरी तेरे प्यार में'

करीना कपूर और इमरान खान की फिल्म 'गोरी तेरे प्यार में' को काफी पसंद किया गया था। पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 22 नवंबर, 2013 को रिलीज हुई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर 32.80 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये था। इमरान से पहले यह फिल्म शाहिद को मिली थी, लेकिन उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते इससे किनारा कर लिया था। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

#3 और #4

'शुद्ध देसी रोमांस' और 'रंग दे बसंती'

'शुद्ध देसी रोमांस' के लिए शाहिद निर्माताओं की पहली पसंद थे, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया। इस फिल्म के हीरो सुशांत सिंह राजपूत थे और इसने बॉक्स ऑफिस पर 76 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है। उधर, शाहिद को राकेश ओमप्रकाश की फिल्म 'रंग दे बसंती' की पेशकश भी की गई थी, लेकिन उस समय उनके पास कई अन्य फिल्में थीं। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

#5 और #6

'रॉकस्टार' और 'बैंग बैंग'

इम्तियाज अली की फिल्म 'रॉकस्टार' में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे, लेकिन इससे पहले यह फिल्म शाहिद को ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए हामी नहीं भरी। जियो सिनेमा पर उपलब्ध इस फिल्म ने 62 करोड़ रुपये कमाए थे। 'बैंग बैंग' के लिए ऋतिक रोशन से पहले सिद्धार्थ आनंद ने शाहिद से संपर्क किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 181.03 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।