'देवरा' से पहले जूनियर एनटीआर ने इन फिल्मों में किए डबल रोल, जानिए कितनी की कमाई
इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार 'देवरा' रिलीज हो गई है और इसी के साथ एक बार फिर जूनियर एनटीआर चारों ओर वाहवाही लूट रहे हैं। ज्यादातर दर्शकों और समीक्षकों का मानना है कि पूरी फिल्म उन्होंने ही अपने कंधों पर ढोई है, क्योंकि जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान को ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं मिला है। फिल्म में एनटीआर ने पिता और बेटे की भूमिका निभाई है। आइए जानें इससे पहले उन्होंने किन फिल्मों में डबल रोल किए।
'अंधरावाला'
यह तेलुगु एक्शन फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी। पुरी जगन्नाथ ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी। इससे पहले एनटीआर निर्देशक एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सिम्हाद्री' में दिख थे। लिहाजा 'अंधरावाला' से दर्शकों की उम्मीदें बढ़े गई थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गई। फिल्म में एनटीआर ने मुन्ना और शंकर पहलवान नाम के 2 किरदार निभाए थे। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म सन NXT पर है।
'अधुर्स'
'अंधरावाला' के बाद अपने करियर में एनटीआर ने दूसरी बार डबल रोल फिल्म 'अधुर्स' में किया था। यह फिल्म 2010 में दर्शकों के बीच आई थी। वी वी विनायक ने इस एक्शन कॉमेडी फिल्म का निर्देशन किया था। इस फिल्म की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। इसमें एनटीआर के एक किरदार का नाम था नरसिंह और दूसरे का नाम था चारी। 30 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'शक्ति'
साल 2011 में आई 'शक्ति 'एनटीआर के करियर की तीसरी फिल्म थी, जिसमें उन्होंने डबल रोल किया था। मेहर रमेश फिल्म के निर्देशक थे। इसमें एनटीआर ने शक्ति स्वरूप और रूद्रा 2 किरदार निभाए थे। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हाल हुआ था। इलियाना डिक्रूज, विद्युत जामवाल, पूजा बेदी , जैकी श्रॉफ और सोनू सूद भी इसका हिस्सा थे। 350 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर केवल 35 करोड़ रुपये ही बटोर पाई थी।
'जय लव कुश'
एनटीआर ने फिल्म 'जय लव कुश' में 3 अलग-अलग किरदार निभाए। उनकी एक भूमिका जय नाम के गैंगस्टर की थी तो एक लव कुमार नाम के बैंक मैनेजर की थी और एक भूमिका का नाम था कुश, जो चोरी करने में माहिर था। रोनित रॉय और राशि खन्ना भी इस फिल्म का हिस्सा थीं। 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 130 से 150 करोड़ रुपये कमाए थे। ZEE5 और डिज्नी+हॉटस्टार पर यह फिल्म मौजूद है।