जूनियर एनटीआर की 'देवरा' की चमक पड़ी फीकी, दूसरे दिन आधी रह गई फिल्म की कमाई
साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' का इंतजार सिनेप्रेमियों को बेसब्री से था। 'RRR' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद एनटीआर के प्रशंसकों की उम्मीदें फिल्म से कुछ ज्यादा ही थीं। अब भले ही इसकी कहानी ने दर्शकों को कुछ खास प्रभावित नहीं किया, लेकिन एनटीआर ने तो अपने दमदार अभिनय से प्रशंसकों का दिल जीत ही लिया। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया शुरुआत की थी। आइए जानें टिकट खिड़की पर इसके दूसरे दिन का हाल।
दूसरे दिन कमाए इतने करोड़
सैकनिल्क के मुताबिक 'देवरा' ने पहले दिन 82.5 करोड़ रुपये से खाता खोलकर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थेे, जिसमें इस साल की सबसे कमाऊ फिल्म 'स्त्री 2' भी शामिल है, वहीं अब दूसरे दिन 'देवरा' ने महज 40 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। पहले दिन के मुकाबले इसकी कमाई दूसरे दिन घटकर आधी रह गई है। हालांकि, महज 2 दिन में यह फिल्म भारत में 100 करोड़ रुपये के क्लब का हिस्सा जरूर बन गई है।
दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये के क्लब में हुई शामिल
'देवरा' ने 2 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 122.5 करोड़ रुपये कमाए हैं। 5 भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म ने तेलुगू में सबसे ज्यादा 102.65 करोड़ रुपये कमाए। हिंदी में फिल्म ने 16.5 करोड़, तमिल में 2 करोड़, कन्नड़ में 70 लाख और मलयालम में 65 लाख रुपये बटोरे हैं। पहले दिन की शानदार कमाई के साथ 'देवरा' साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी। दुनियाभर में यह 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।
क्या है 'देवरा' की कहानी?
'देवरा' की कहानी एनटीआर की है। वह फिल्म में विलेन बने सैफ अली खान उर्फ भैरा के साथ मिलकर समुद्र के जरिए गैर कानूनी कामों को अंजाम देते हैं, लेकिन एक दिन देवरा का हृदय परिवर्तन हो जाता है और ये बात भैरा को पसंद नहीं आती। इसी बीच एक दिन देवरा गायब हो जाता है। वह समुद्र में जाने और गैर कानूनी काम करने वालों को बख्शता नहीं है। जाह्नवी कपूर ने फिल्म में थंगम का किरदार निभाया है।
6 साल बाद एनटीआर की पर्दे पर अकेले हुई वापसी
'देवरा' के निर्देशक कोराताला शिवा हैं। एक तटीय समुदाय पर आधारित इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में एनटीआर के धांसू एक्शन दृश्य भी खूब चर्चा में हैं। 2018 में पूजा हेगड़े संग एनटीआर की सोलो लीड हीरो वाली फिल्म 'अरविंद समिथा वीरा राघव' रिलीज हुई थी। उसके बाद से यह पहली बार है, जब वह पूरी फिल्म का बोझ अपने कंधों पर ढोते दिखे हैं। 2 साल पहले एनटीआर फिल्म 'RRR' में दिखे थे, लेकिन इसमें राम चरण उनके साथ थे।