
जूनियर एनटीआर का फिल्मी दुनिया से है गहरा नाता, क्या आप जानते हैं उनका असली नाम?
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक जूनियर एनटीआर 20 मई को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके प्रशंसक केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में मौजूद हैं।
एनटीआर ने बॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया है। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'RRR' से उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ।
न सिर्फ देश, बल्कि विदेशों में भी एनटीआर का सिक्का चलता है, लेकिन क्या आप उनका असली नाम जानता हैं।
नाम
ये है एनटीआर का असली नाम
जूनियर एनटीआर के नाम से दुनियाभर में मशहूर हुए अभिनेता का असली नाम कुछ और ही है। उनका असली नाम नंदमुरी तारक रामा राव जूनियर है।
एनटीआर एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके दादा दिग्गज तेलुगू अभिनेता, फिल्म निर्माता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. टी. रामाराव थे, वहीं एनटीआर के पिता नंदमुरी हरिकृष्णा भी साउथ के जाने-माने अभिनेता और राजनेता थे।
एनटीआर ने अपना नाम अपने दादा और पिता के नामों को जोड़कर बनाया है।
करियर
8 साल की उम्र में रखा फिल्मी दुनिया में कदम
एनटीआर ने महज 8 साल की उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था। वह फिल्म 'ब्रह्मर्षि विश्वामित्र' (1991) में बतौर बाल कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन उनके दादा ने किया था।
मुख्य अभिनेता के रूप में एनटीआर की पहली फिल्म 'निन्नू चूडालानी' (2001) थी। हालांकि, उन्हें लोगों के बीच पहचान फिल्म 'स्टूडेंट नंबर 1' से मिली।
एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।
डेब्यू
बॉलीवुड में कदम रखेंगे एनटीआर
अब एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। वह जल्द ही फिल्म 'वॉर 2' में नजर आएंगे। इसमें उनकी भिड़ंत ऋतिक रोशन से होगी। फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी ने संभाली है।
'वॉर 2' में एनटीआर को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में देखा जाएगा तो वहीं ऋतिक मेजर कबीर के किरदार में लौटेंगे।
यह फिल्म 2025 में 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का टीजर आज रिलीज हो सकता है।
अन्य फिल्में
प्रशांत नील की फिल्म में नजर आएंगे एनटीआर
एनटीआर पिछली बार फिल्म 'देवरा' में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
'वॉर 2' के अलावा उनके पास 'सालार' के निर्देशक प्रशांत नील की भी एक फिल्म है। यह फिल्म 25 जून, 2026 को दर्शकों के बीच आएगी।
इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स कर रहा है।
यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।