Page Loader
टाइगर श्रॉफ की वो फिल्म, जिसके रिलीज होते ही डिप्रेशन में चले गए थे अभिनेता
टाइगर श्रॉफ हो गए थे डिप्रेशन का शिकार

टाइगर श्रॉफ की वो फिल्म, जिसके रिलीज होते ही डिप्रेशन में चले गए थे अभिनेता

Mar 02, 2025
11:39 am

क्या है खबर?

टाइगर श्रॉफ 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में आए थे, जिसमें उनका एक्शन और डांस दर्शकों को पसंद आया था। मार्शल आर्ट्स और फिटनेस के शौकीन टाइगर अब तक कई सफल और असफल फिल्मों में काम कर चुके हैं। हालांकि, उनकी एक फिल्म ऐसी रही, जिसने उन्हें डिप्रेशन का शिकार बना दिया था। 2 मार्च को टाइगर अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए जानें उनकी उसी फिल्म के बारे में, जिसकी रिलीज के बाद वह डिप्रेशन की चपेट में आ गए।

फिल्म

बागी की सफलता का जश्न मना रहे टाइगर को जब लगा झटका

टाइगर ने एक इंटरव्यू में बताया था, "साल 2016 की शुरुआत 'बागी' के साथ हुई थी, जो बड़ी हिट साबित हुई थी। मैं उसकी सफलता से काफी खुश था। फिल्म की पहले दिन की कमाई 12 करोड़ रुपये थी। एक नए कलाकार के लिए यह काफी बड़ी बात थी, जिसकी यह दूसरी फिल्म थी। उसके बाद मेरी फिल्म 'अ फ्लाइंग जट्ट' रिलीज हुई थी, जिसके लिए मैंने जो-तोड़ मेहनत की थी। जब ये नहीं चली तो मैं हैरान रह गया।"

चिंता

ये सोच-सोचकर परेशान थे टाइगर

टाइगर ने बताया था कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि फिल्म फ्लॉप कैसे हो गई। इसकी रिलीज के बाद का समय उनके लिए काफी मुश्किलों भरा रहा था। वह करीब 1 महीने तक तनाव से घिरे रहे और बहुत परेशान रहे। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'मुन्ना माइकल' की शूटिंग शुरू की और धीरे-धीरे डिप्रेशन से बाहर आए। एक और झटका उन्हें फिल्म 'हीरोपंती 2' के बाद लगा था, जिसे दर्शकों और समीक्षकों ने बहुत खराब रिव्यू दिए थे।

जानकारी

अपना बजट तक नहीं निकाल पाई थी 'अ फ्लाइंग जट्ट' 

'अ फ्लाइंग जट्ट' एक सुपरहीरो कॉमेडी फिल्म थी, जिसका निर्देशन रेमाे डिसूजा ने किया था। एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता थी और इसमें टाइगर के साथ जैकलीन फर्नांडिस नजर आई थीं। 'फ्लाइंग जट्ट' 55 करोड़ के बजट में 54.8 करोड़ ही कमा पाई थी।

डर

एरोफोबिया से पीड़ित हैं टाइगर

शायद आप इस बात से अनजान हों कि टाइगर को एरोफोबिया की शिकायत है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि फ्लाइट में उड़ान भरने से डर लगता है। टाइगर के साथ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में काम कर चुके अक्षय कुमार ने भी एक बार इंटरव्यू में कहा था, टाइगर फ्लाइट में तभी बैठते हैं, जब उन्हें उतरना या चढ़ना होता है, वरना वो डर के कारण पूरी उड़ान के दौरान खड़े रहते हैं।

आगामी फिल्म

'बागी 4' लेकर आ रहे हैं टाइगर

टाइगर पिछली बार फिल्म 'सिंघम अगेन' में दिख थे। अब उनकी फिल्म 'बागी 4' आने वाली है, जिसमें एक बार फिर टाइगर जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे। मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत चुकीं हरनाज संधू इसमें उनकी जोड़ीदार बनी हैं। निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला टाइगर, कृति सैनन और अहान शेट्टी के बाद अब हरनाज को बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। 'बागी 4' के निर्देशक ए हर्ष हैं, जिन्होंने 'भजरंगी' और 'वेधा' जैसी कन्नड़ फिल्मों का निर्देशन किया है।