हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ के नक्शे-कदम पर ऋतिक रोशन, लाएंगे 'आई एम लीजेंड' का देसी वर्जन
ऋतिक रोशन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। अपनी पहली ही फिल्म 'कहो ना प्यार है' से दर्शकों का दिल जीतते आ रहे ऋतिक जहां एक ओर 'वॉर 2' को लेकर चर्चा में हैं, वहीं अब उनकी नई फिल्म को लेकर भी सुगबुगाहट तेज हो गई है। दरअसल, खबर है कि ऋतिक हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आई एम लीजेंड' का हिंदी संस्करण लेकर आ रहे हैं। आइए पूरी खबर जानें।
ऋतिक ने फिल्म बनाने के लिए राइट्स भी खरीद लिए
पीपिंगमून के मुताबिक, ऋतिक 2007 में आई स्मिथ की हॉलीवुड फिल्म 'आई एम लीजेंड' का हिंदी रूपांतरण दर्शकों के बीच पेश करने वाले हैं। उन्होंने इसका देसी वर्जन बनाने के लिए अधिकार भी हासिल कर लिए हैं और वह ऋतिक खुद अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्म को बनाने में सक्रिय रूप से जुड़े हैं। अभिनेता इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित और गंभीर हैं। वह प्रभावी तरीके से बॉलीवुड में जॉम्बी थीम वाला सिनेमा लाने को उत्सुक हैं।
पहले कबीर खान करने वाले थे फिल्म का निर्देशन
इससे पहले जून में खबर आई थी कि ऋतिक ने 'बजरंगी भाईजान' के निर्देशक कबीर खान से इस फिल्म पर चर्चा की है। हालांकि, रचनात्मक मतभेदों के चलते उनसे बात नहीं बन पाई। तभी से ऋतिक इसके लिए एक बेहतरीन निर्देशन की तलाश में हैं, जो इस दमदार फिल्म के साथ पूरा इंसाफ कर सके। हाल ही में ऋतिक ने इस सिलसिले में एक मशहूर निर्देशक से बातचीत की है। हालांकि, निर्देशक का नाम सामने नहीं आया है।
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
फिल्म कब शुरू होगी, इसके बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन खबर है कि 'कृष 4' का काम पूरा करने के बाद ऋतिक इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। 'कृष 4' की शूटिंग अगले साल शुरू होने वाली है। ऋतिक पिछली बार फिल्म 'फाइटर' में नजर आए थे। अब जल्द ही वह 'वॉर 2' में वापसी करेंगे, जिसमें उनके साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर नजर आएंगे। आलिया भट्ट की 'अल्फा' भी उनके खाते से जुड़ी है।
विल स्मिथ ने 'आई एम लीजेंड' में निभाया था ये किरदार
रिचर्ड मैथेसन के 1954 में आए उपन्यास पर आधारित 'आई एम लीजेंड' में स्मिथ ने अमेरिकी सेना के वायरोलॉजिस्ट रॉबर्ट नेविल की भूमिका निभाई थी, जो न्यूयॉर्क में आखिरी जीवित इंसान हैं और निशाचर म्यूटेंट के कब्जे में है। अब स्मिथ का यही किरदार ऋतिक साकार करने वाले हैं। 'आई एम लीजेंड' का बजट 15 करोड़ रुपये था और इसने लगभग 60 करोड़ रुपये कमाए थे। नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म देखी जा सकती है।