सलमान खान-शाहरुख खान की 'करण अर्जुन' से यूं जुड़े ऋतिक रोशन, सुनाया 30 साल पुराना किस्सा
इन दिनों सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्म 'करण अर्जुन' चर्चा में है। इस फिल्म का निर्देशन राकेश रोशन ने किया था। अब ये फिल्म सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने के लिए तैयार है। 'करण अर्जुन' 22 नवंबर को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसमें अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपनी आवाज दी है। इसे पोस्ट कर उन्होंने फिल्म से जुड़ा 30 साल पुराना एक किस्सा भी सुनाया है।
ट्रेलर में क्या बोले ऋतिक?
ऋतिक फिल्म के नए ट्रेलर की शुरुआत में बोलते हैं, "कुछ बंधन ऐसे होते हैं, जिनके लिए एक जनम पूरा नहीं होता, कुछ बदले ऐसे होते हैं, जिनके लिए एक जनम पूरा नहीं होता। कुछ कहानियां ऐसी होती हैं, जिनके लिए एक जनम पूरा नहीं होता और कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनके लिए एक जनम पूरा नहीं होता।" 'करण अर्जुन' पुनर्जन्म की कहानी है, जिसमें करण-अर्जुन दूसरे जनम में आकर अपनी मां के अपमान का बदला लेते हैं।
ऋतिक को याद आई 'करण अर्जुन' बनने की कहानी
'करण अर्जुन' बनने की कहानी याद कर ऋतिक ने लिखा, 'साल 1992 की वो दोपहर, जब हम सब डैड 'करण अर्जुन' के स्क्रीनप्ले पर दिमाग भिड़ाने के लिए लेखकों के साथ बैठे हुए थे, कमरे में बड़ी देर तक सन्नाटे था और फिर डैड अचानक चीखने-चिल्लाने लगे 'भाग अर्जुन... भाग अर्जुन! मेरे रोंगटे खड़े हो गए। उसी दिन के बाद मुझ पर फिल्मों का नशा हुआ। कमरे में लोग ऐसे तालियां बजा रहे रहे थे, जैसे वो फिल्म थिएटर हो।'
फिल्म की रिलीज की बेसब्री से राह देख रहे ऋतिक
ऋतिक आगे लिखते हैं, 'मुझे पता था कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है। 30 साल बाद मैं 22 नवंबर, 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में 'करण अर्जुन' के पुनर्जन्म को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।' ऋतिक इस फिल्म के सहायक निर्देशक थे।