श्रद्धा कपूर की वो 5 फिल्में, जो कमाई के साथ-साथ रेटिंग में भी आगे
क्या है खबर?
श्रद्धा कपूर की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन और खूबसूरत अभिनेत्रियों में होती हैं। एक ओर जहां वह अपनी शानदार अदाकारी के लिए वाहवाही लूटती हैं, वहीं उनकी सादगी भी लोगों का दिल जीत लेती हैं।
पिछली बार फिल्म 'स्त्री 2' का ताना-बाना उनके किरदार के इर्द-गिर्द रचा गया और श्रद्धा ने पूरी ईमानदारी के साथ अपनी भूमिका पर्दे पर साकार की।
3 मार्च को श्रद्धा अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं।
आइए उनकी सबसे कमाऊ फिल्मों के बारे में जानें।
#1
'स्त्री 2'
श्रद्धा के करियर की सबसे कमाऊ फिल्मों में 'स्त्री 2' पहले स्थान पर है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 857 करोड़ रुपये कमाए।
फिल्म में राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकार नजर आए थे।
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को IMDb पर 6.9 रेटिंग मिली है।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
#2
'छिछोरे'
नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'छिछोरे' की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। फिल्म में श्रद्धा के साथ सुशांत सिंह राजपूत और वरुण शर्मा भी नजर आए थे।
यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
65 करोड़ रुपये इस फिल्म का बजट था और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 214 करोड़ रुपये कमाए थे।
फिल्म काे IMDb पर 8.3 रेटिंग मिली है। यह जियो हॉटस्टार पर मौजूद है।
#3
'आशिकी 2'
'आशिकी 2' श्रद्धा के करियर की वो फिल्म थी, जिसने उनके करियर की दिशा और दशा दोनों बदल दी थी। यह उनके एक्टिंग करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी। फिल्म में श्रद्धा की जोड़ी अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ बनी थी और दोनों की केमिस्ट्री को जमकर सराहा गया था।
इसे IMDb पर 7.1 रेटिंग मिली है।
यूट्यूब पर मौजूद इस फिल्म का बजट 18 करोड़ रुपये थे और इसने 109 करोड़ रुपये कमाए थे।
#4 और #5
'स्त्री' और 'एक विलेन'
'स्त्री' को IMDb पर 7.5 रेटिंग मिली है। 25 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने 180 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार पर है।
उधर मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'एक विलेन' में श्रद्धा के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख नजर आए थे। 39 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने लगभग 155 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
IMDb पर इसे 6.6 रेटिंग दी गई है।