'देवरा' की बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत, पहले दिन की जोरदार कमाई
पिछले काफी समय से साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर फिल्म 'देवरा' को लेकर सुर्खियों में थे। 27 सितंबर को आखिरकार उनकी यह फिल्म बड़े पर्दे पर आ गई और रिलीज के साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया। फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही ट्रेड पंडितों ने अनुमान लगा लिया था कि यह पहले दिन टिकट खिड़की पर अपना करिश्मा दिखाएगी। अब फिल्म की कमाई के पहले दिन के आकंड़े सामने आ गए हैं।
पहले दिन फिल्म ने कमाए 82.50 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सभी 5 भाषाएं मिलाकर 82.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसमें सबसे अधिक 73.25 करोड़ रुपये की कमाई तेलुगू वर्जन से हुई है। तेलुगू भाषा के अलावा बाकी भाषाओं में 'देवरा' की उड़ान औसत रही है। रिकॉर्डतोड़ कमाई के लिए हिंदी पट्टी में इसे और बेहतर कमाई करनी होगी। फिल्म ने पहले दिन हिंदी वर्जन से महज 7.50 करोड़ रुपये कमाए हैं।
फिल्म को लेकर प्रशंसकों के बीच जबरदस्त उत्साह
एनटीआर ने 'RRR' की रिलीज के 2 साल बाद 'देवरा' से बड़े पर्दे पर वापसी की है। ऐसे में प्रशंसकों के बीच अपने पंसदीदा सितारे की इस फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। कई जगहों पर प्रशंसकों ने 'देवरा पार्ट 1' की रिलीज का पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। फिल्म के पोस्टर और गानों ने लोगों का उत्साह पहले ही बढ़ा दिया था। फिल्म का पहला शो देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ पहुंची।
2024 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनीं 'देवरा'
'RRR' की सफलता के 2 साल बाद एनटीआर 'देवरा' लेकर पर्दे पर लौटे हैं। यकीनन यह पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की सूची में शामिल हो चुकी है, लेकिन यह इस साल रिलीज हुई प्रभास अभिनीत 'कल्कि 2898 AD' से पिछड़ गई है। 'देवरा' 2024 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। बता दें कि 'कल्कि 2898 AD' ने भारत में 95 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 191.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
फिल्म की कहानी और किरदार
बता दें कि कोराताला शिवा ने 'देवरा' के निर्देशन की कमान संभाली है। यह एक तटीय समुदाय पर आधारित एक्शन थ्रिलर फिल्म है। एनटीआर ने फिल्म में पिता वरधा और बेटे देवरा का किरदार निभाया है। सैफ अली खान ने फिल्म में भैरा नाम के विलेन की भूमिका निभाई है, जबकि जाह्नवी कपूर फिल्म में थंगम के किरदार में हैं। फिल्म में एनटीआर के एक्शन दृश्यों की भी खूब तारीफ हो रही है।