हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' का पहला गाना 'दिल के ताज महल में' जारी
क्या है खबर?
गायक और अभिनेता हिमेश रेशमिया मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
इस फिल्म में कोरियोग्राफर और अभिनेता प्रभु देवा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
अब इससे पहले निर्माताओं ने 'बैडएस रवि कुमार' का पहला गाना 'दिल के ताज महल में' जारी कर दिया है, जिसमें हिमेश और प्रभु देवा डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
पहला गाना
हिमेश ने लगाए सुर
'दिल के ताज महल में' गाने को हिमेश ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के बोल मयूर पुरी ने लिखे हैं।
इस हाई-ऑक्टेन एक्शन म्यूजिकल फिल्म का निर्देशन कीथ गोम्स कर रहे हैं। हिमेश खुद इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर कल (7 जनवरी) रिलीज होगा।
बता दें हिमेश लंबे अंतराल के बाद अभिनय की दुनिया में लौट रहे हैं। वह पिछली बार फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' (2020) में नजर आए थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
HIMESH RESHAMMIYA - PRABHU DHEVA: 'BADASS RAVI KUMAR' FIRST SONG OUT NOW... 7 FEB 2025 RELEASE... After receiving tremendous response for #BadassRaviKumarTrailer, #HimeshReshammiya drops the first song from #BadassRaviKumar: #DilKeTajMahalMeinn.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 6, 2025
🔗: https://t.co/2y27XiX91k
Sung… pic.twitter.com/uLI4PMc4LP