रणवीर सिंह और आदित्य धर की फिल्म की शीर्षक से उठा पर्दा, देखिए तस्वीर
अभिनेता रणवीर सिंह को पिछली बार फिल्म 'सिंघम अगेन' में देखा गया था, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आए। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। अब रणवीर एक एक्शन थ्रिलर फिल्म के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए दिखाई देंगे, जिसके निर्देशक की कमान यामी गौतम के पति आदित्य धर ने संभाली है। इस फिल्म का अमृतसर का शूटिंग शेड्यूल पूरा हो चुका है। अब आदित्य और रणवीर की फिल्म के शीर्षक से पर्दा उठ गया है।
राकेश बेदी ने किया खुलासा
दरअसल, अभिनेता राकेश बेदी ने इंस्टाग्राम पर एक केक की तस्वीर साझा की हैं, जिसमें फिल्म का नाम 'धुरंधर' लिखा हुआ है। इस फिल्म में आर माधवन, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे। तमाम सितारों की केक पर तस्वीर दिख रही है। यह फिल्म भारतीय खुफिया एजेंसियों की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें रणवीर का एक नया अवतार देखने को मिलेगा। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।