
गिप्पी ग्रेवाल की 'सिंह वर्सेज कौर' के सीक्वल का ऐलान, शहनाज गिल के साथ जमेगी जोड़ी
क्या है खबर?
पंजाबी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म 'सिंह वर्सेज कौर' को काफी पसंद किया गया था। उनकी यह फिल्म 15 फरवरी, 2013 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर यह सुपरहिट साबित हुई। इसमें सुरवीन चावला, रोहित खुराना और बिन्नू ढिल्लों ने भी अहम भूमिका निभाई थी। अब लगभग 12 साल बाद 'सिंह वर्सेज कौर' के सीक्वल का ऐलान हो गया है। इसके साथ 'सिंह वर्सेज कौर 2' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है।
तारीख
2 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
'सिंह वर्सेज कौर 2' में गिप्पी को जोड़ी शहनाज गिल के साथ बनी है। इससे पहले दोनों सितारे फिल्म 'डाका' में साथ काम कर चुके हैं, जो 2019 में रिलीज हुई थी। नवनीत सिंह ने 'सिंह वर्सेज कौर 2' के निर्देशन की कमान संभाली है। गिप्पी ग्रेवाल, रवनीत कौर ग्रेवाल, श्रीकांत मोहता और महेंद्र सोनी इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को लिए तैयार। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
GIPPY GREWAL - SHEHNAAZ GILL REUNITE FOR 'SINGH VS KAUR 2' – 2 OCT 2025 RELEASE... #GippyGrewal and #ShehnaazGill are joining forces once again for the much-awaited franchise #SinghVsKaur2.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 5, 2025
Directed by #NavanaitSingh... Produced by #GippyGrewal, #RavneetKaurGrewal,… pic.twitter.com/bdFhj7NDEr