
बॉक्स ऑफिस: 'कैरी ऑन जट्टा 3' का शानदार प्रदर्शन जारी, सोमवार को बटोरे इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
पंजाबी गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने 29 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देते ही तहलका मचा दिया था।
इसमें उनकी जोड़ी सोनम बाजवा के साथ बनी है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है।
सैकनिल्क के अनुसार, 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने अपनी रिलीज के 5वें दिन (सोमवार) 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
कैरी ऑन जट्टा 3
सिप्पी ग्रेवाल ने किया है फिल्म का निर्देशन
अब 'कैरी ऑन जट्टा 3' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 22 करोड़ रुपये हो गया है, जो भारत में किसी भी पंजाबी फिल्म के लिए एक शानदार संख्या है। दुनियाभर में फिल्म 45 करोड़ की ओर बढ़ रही है।
'कैरी ऑन जट्टा 3' में बिन्नू ढिल्लों, जसविंदर भल्ला और गुरप्रीत घुग्गी भी हैं।
इसका निर्माण सिप्पी ग्रेवाल के बैनल 'सिप्पी ग्रेवाल प्रोडक्शंस' तले किया गया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी 'कैरी ऑन जट्टा 3' देख चुके हैं।