बॉक्स ऑफिस: 'कैरी ऑन जट्टा 3' बनी पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई वाली पंजाबी फिल्म
क्या है खबर?
29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई पंजाबी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' को दुनियाभर में भरपूर प्यार मिल रहा है।
इसमें गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा की जोड़ी बनी है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
सैकनिल्क के अनुसार, 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने अपनी रिलीज के 6वें दिन (मंगलवार) 2.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 24.30 करोड़ रुपये हो गया है।
कैरी ऑन जट्टा 3
'कैरी ऑन जट्टा 3' ने 'सौंकन सौंकने' को छोड़ा पीछे
'कैरी ऑन जट्टा 3' पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई वाली पंजाबी फिल्म बन गई है।
इसने 'सौंकन सौंकने' को पीछे छोड़ दिया है, जिसने पहले सप्ताह 16.4 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने केवल 6 दिनों में 24 करोड़ रुपये से अधिक कमाई कर ली है।
'कैरी ऑन जट्टा 3' में बिन्नू ढिल्लों, जसविंदर भल्ला और गुरप्रीत घुग्गी भी हैं।
इसका निर्माण सिप्पी ग्रेवाल के बैनल 'सिप्पी ग्रेवाल प्रोडक्शंस' तले किया गया है।