गिप्पी ग्रेवाल ने बताया क्यों 'कैरी ऑन जट्टा 3' को देखते हैं पैन इंडिया की तरह
पंजाबी गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल इन दिनों सोनम बाजवा के साथ अपनी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' का प्रचार करने में जुटे हुए हैं। अभिनेता यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनकी फिल्म भारत ही नहीं विदेशी दर्शकों तक भी पहुंचने में सफल रहे हैं। अभिनेता 29 जून को रिलीज हो रही 'कैरी ऑन जट्टा 3' को पैन इंडिया फिल्म के रूप में देखते हैं और चाहते हैं कि पंजाबी फिल्में दुनिया भर में अपनी पहुंच बनाए।
पंजाब के बाहर ट्रेलर लॉन्च करने वाला पहली फिल्म बनी
'कैरी ऑन जट्टा 3' कॉमेडी फिल्म है, जिसके पहले दोनों भागों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था और ऐसे में सभी ब्रेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर मुंबई में आमिर खान और कपिल शर्मा की मौजूदगी में लॉन्च हुआ था, जिससे यह पंजाब के बाहर ट्रेलर लॉन्च करने वाली पहली पंजाबी फिल्म बन गई थी। इस दौरान सितारों ने कहा था कि इस फिल्म को दुनिया भर में ले जाना चाहते हैं।
पहले दोनों भागों ने बनाई अलग पहचान
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए गिप्पी ने बताया कि क्यों वह 'कैरी ऑन जट्टा 3' को एक पैन इंडिया फिल्म के रूप में देखते हैं। उन्होंने कहा, "कोई भी फिल्म जिसे हम एक बड़े मंच पर लाते हैं, उसमें पैन इंडिया स्तर का कुछ खास होना चाहिए, जो दर्शकों को भा जाए।" उन्होंने कहा, "कैरी ऑन जट्टा 1 ने अपनी अलग पहचान बनाई, इसलिए दूसरा भाग दुनिया के हर पंजाबी तक पहुंचा और गैर-पंजाबी दर्शकों ने इसे पसंद लिया।"
बड़ी पंजाबी फिल्म बनाना चाहते हैं- गिप्पी
गिप्पी और निर्माता तीसरे भाग को पूरे भारत में रिलीज करना चाहते थे। गिप्पी ने कहा, "हमने महसूस किया कि गैर-पंजाबी भाषी दर्शक या भारत के बाहर के दर्शक हमारी फिल्म को ऑनलाइन ही देखते थे। हमारा सिनेमा दिन-ब-दिन आगे बढ़ रहा है और हम चाहते हैं कि यह और भी बड़ा हो। ऐसे में हम एक बड़ी पंजाबी फिल्म चाहते थे और अगर लोगों ने किसी पंजाबी फिल्म के बारे में सुना हो तो वो हमारी फिल्म होनी चाहिए।"
बड़े पैमाने पर हो रहा फिल्म का प्रचार
गिप्पी ने कहा, "फिल्म के दूसरे और तीसरे भाग के बीच 5 साल का अंतर है। इन 5 वर्षों में हमने इसे बड़ा बनाने और दृश्यों में सुधार करने के लिए सब कुछ किया है, लेकिन ध्यान में रखा है कि हम अपने स्वाद को न जाने दें।" उन्होंने कहा, "हम फिल्म का बड़े पैमाने पर प्रचार और रिलीज कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि दर्शक इसे सिनेमाघरों में कहीं भी देख सकें।"
पहले 12-14 करोड़ ही कमाती थीं पंजाबी फिल्में
गिप्पी ने आगे कहा, "ऐसा नहीं है कि हम इसे समयबद्ध अवसर के रूप में नहीं देख रहे हैं। मेरी पहली फिल्म 2010 में आई थी और इससे पहले मुझे सिर्फ गानों के लिए जाना जाता था। उस समय हमारी फिल्में 12-14 करोड़ रुपये कमाती थीं, लेकिन पिछले 10-12 सालों में यह 60 करोड़ हो गया।" उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य फिल्म में निवेश कर एक अच्छा उत्पाद बनाकर प्रचार करना है ताकि उसे उचित समय पर रिलीज कर सके।"
बड़े स्तर के लिए सही है 'कैरी ऑन जट्टा 3'- गिप्पी
गिप्पी ने कहा, "आज हम ऐसी जगह पर हैं जहां हमें लगता है कि हम इसे बड़ा बना सकते हैं। हमने देखा है बाकी फिल्म इंडस्ट्री क्या कर रही हैं।" उन्होंने कहा, "कई लोगों से मैं मिला हूं, जिन्होंने कहा कि कैरी ऑन जट्टा ने उन्हें हंसाया है। कई लोगों ने फिल्मों के उन दृश्यों के बारे में बताया, जिन्होंने उन्हें प्रभावित किया इसलिए हमें लगता है कि बड़े स्तर पर ले जाने के लिए यह सही फिल्म है।"