Page Loader
शहनाज गिल के हाथ लगी एक और फिल्म, अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर संग आएंगी नजर
शहनाज गिल के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट (तस्वीर: इंस्टा/@shehnaazgill)

शहनाज गिल के हाथ लगी एक और फिल्म, अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर संग आएंगी नजर

Apr 20, 2023
06:02 pm

क्या है खबर?

'पंजाब की कैटरीना कैफ' के नाम से मशहूर हुईं शहनाज गिल 'किसी का भाई किसी की जान' के जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है। यह फिल्म ईद के खास मौके पर यानी कल सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार है। 'किसी का भाई...' की रिलीज से पहले शहनाज के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। पिंकविला के अनुसार, शहनाज अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और अभिनेता अनिल कपूर के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी।

बयान

शहनाज ने कही ये बात

इस फिल्म का निर्देशन रिया कपूर के पति करम बुलानी करने वाले हैं। शहनाज ने कहा, "मेरे पास अभी फिल्मों की कतार है। मैंने रिया कपूर की फिल्म में काम किया है। हम जल्द इसके बार में अधिक जानकारी देंगे। मैं उस फिल्म में अच्छा काम करने की पूरी कोशिश करूंगी।" गौरतलब है कि फरहाद सामजी के निर्देशन में तैयार हुई 'किसी का भाई...' में वेंकटेश, जगपति बाबू, पलक तिवारी, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम समेत कई कलाकार हैं।