गिप्पी ग्रेवाल की 'कैरी ऑन जट्टा 3' का टाइटल ट्रैक जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
पंजाबी गायक-अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसे समीप कांग द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।
इसमें गिप्पी के अलावा सोनम बाजवा, बिन्नू ढिल्लों, जसविंदर भल्ला और गुरप्रीत घुग्गी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
अब मंगलवार को निर्माताओं ने गिप्पी की 'कैरी ऑन जट्टा 3' का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया है, जिसे सोशल मीडिया पर प्रशंसकों द्वारा काफी प्यार मिल रहा है।
फिल्म
29 जून को रिलीज होगी फिल्म
इस गाने के गिप्पी ने गाया है, जबकि जानी ने संगीत दिया है और रोमाना ने लिरिक्स कंपोज किए हैं।
'कैरी ऑन जट्टा 3' को गिप्पी के भाई सिप्पी ग्रेवाल ने अपने 'सिप्पी ग्रेवाल प्रोडक्शंस' के बैनर तले प्रोड्यूसर किया है।
यह फिल्म 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
अब तक 'कैरी ऑन जट्टा 3' का टीजर और फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, जिसे देख दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
GIPPY GREWAL: ‘CARRY ON JATTA 3’ TITLE TRACK OUT NOW... Here’s the title track of the keenly-awaited #Punjabi film #CarryOnJatta3… The song is sung by #GippyGrewal, has music by Jaani and lyrics-composed by Romaana.#CarryOnJatta3 stars #GippyGrewal and #SonamBajwa… Song:… pic.twitter.com/ODIXHcO6wg
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 18, 2023