सावधान! ट्विटर पर दिए जा रहे हैं 'ज़ीरो' के फेक रिव्यू

शाहरुख खान की फिल्म 'ज़ीरो' शुक्रवार को रिलीज़ हो गई है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही बउआ सिंह का किरदार दर्शकों को काफी भा रहा था। फिल्म को लेकर सबसे हैरानी की बात ये रही कि इसकी स्क्रीनिंग से पहले ही इसके रिव्यू सामने आने लगे थे। रिव्यू देने वाले कोई और नहीं बल्कि जाने-माने मूवी क्रिटिक्स थे। उनके फेक ट्विटर अकाउंट बनाकर फिल्म के रिव्यू सोशल मीडिया पर दिए गए थे।
फिल्म समीक्षक राजीव मसंद का फेक अकाउंट बनाकर 'ज़ीरो' के रिव्यू पर लिखा गया है कि, 'इसमें ड्रामा है, इमोशन्स हैं। फिल्म का स्क्रीनप्ले कमाल का है। शाहरुख ने फिल्म में कमाल का काम किया है। ये फिल्म हमेशा आपके दिलों में रहेगी। फिल्म को जरूर देखें।' फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा के फेक अकाउंट से भी फिल्म का रिव्यू शेयर किया गया है, जिसमें फिल्म की कहानी से लेकर स्क्रीनप्ले की जमकर तारीफ की गई है।
Done with #Zero screening.
— Anupama Chopra (@anupamachapra) December 19, 2018
It's beautifully written, acted crafted movie. It's certainly one of the best movies of the year. Everything's in place: the direction, cinematography,VFX,music especially acting.#ZeroReview- Complete family entertainer with emotions as its USP
ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा का भी फेक अकाउंट बनाकर ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा गया है कि, 'शाहरुख और आनंद एल राय की टीम ने 'ज़ीरो' में शानदार काम किया है। आप सभी को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए।' इसके अलावा फिल्म समीक्षक तरण आदर्श का नाम भी इस सूची में शामिल है। अपने नाम से बने फेक अकाउंट के ज़रिए तरण ने इस फिल्म को पहले ही निराशाजनक साबित कर दिया है।
Watched #Zero last night
— Ranbir kapoor (@kapoor1_ranbir) December 20, 2018
Amazing simple concept in the movie , @iamsrk sir is fantastic in the movie. Kat looked hot. This is a perfect Xmas treat for movie lovers.
Don't miss it
My review - 4/5 ⭐️#ZeroReview
इसके अलावा कई बड़ी हस्तियों के फेक सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म रिव्यू किया गया है। इसमें रणबीर कपूर, जस्टिन बीबर, सोनाक्षी सिन्हा, दीपिका पादुकोण, वरुण धवन, योगी आदित्यनाथ नरेंद्र मोदी, बराक ओबामा सहित कई अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों के नाम शामिल हैं। बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान एक बौने लड़के का किरदार निभा रहे हैं। शाहरुख के अलावा 'जीरो' में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी हैं।
Watched #Zero Today @iamsrk u have done an Outstanding Performance and What a Lovely Rollercoaster ride of Emotions In The Movie . Wish U all The Best for this ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️
— Barak Obama (@BarKOBaMw) December 19, 2018
इन खबरों पर सबसे पहले बउआ सिंह ने प्रितिक्रिया दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'अमां यार अभी तक हमने फिल्म किसी को दिखाई ही नहीं तो रिव्यू कहां से आ गए? आगे उन्होंने लिखा कि इत्ता भी मत फेंको कि लपेटना मुश्किल हो जाए।' फैन्स ने भी रिव्यू को सच समझ लिया। सबसे ज़रूरी है कि आप असली-नकली अकाउंट के अंतर को समझें। आप सिनेमाघर में जाकर फिल्म देखें और खुद फैसला करें कि 'ज़ीरो' कैसी है।
Ama yaar abhi tak picture humne kisi ko dikhayi nahi, ye review kahan se aa gaye? 🤔 Itta bhi mat pheko ki lapeta hi na jaaye!@iamsrk @AnushkaSharma #KatrinaKaif @aanandlrai @RedChilliesEnt @cypplOfficial
— Bauua (@BauuaSingh) December 19, 2018