सावधान! ट्विटर पर दिए जा रहे हैं 'ज़ीरो' के फेक रिव्यू
शाहरुख खान की फिल्म 'ज़ीरो' शुक्रवार को रिलीज़ हो गई है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही बउआ सिंह का किरदार दर्शकों को काफी भा रहा था। फिल्म को लेकर सबसे हैरानी की बात ये रही कि इसकी स्क्रीनिंग से पहले ही इसके रिव्यू सामने आने लगे थे। रिव्यू देने वाले कोई और नहीं बल्कि जाने-माने मूवी क्रिटिक्स थे। उनके फेक ट्विटर अकाउंट बनाकर फिल्म के रिव्यू सोशल मीडिया पर दिए गए थे।
राजीव मसंद, अनुपमा चोपड़ा के फेक अकाउंट से शेयर हुआ फिल्म का रिव्यू
फिल्म समीक्षक राजीव मसंद का फेक अकाउंट बनाकर 'ज़ीरो' के रिव्यू पर लिखा गया है कि, 'इसमें ड्रामा है, इमोशन्स हैं। फिल्म का स्क्रीनप्ले कमाल का है। शाहरुख ने फिल्म में कमाल का काम किया है। ये फिल्म हमेशा आपके दिलों में रहेगी। फिल्म को जरूर देखें।' फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा के फेक अकाउंट से भी फिल्म का रिव्यू शेयर किया गया है, जिसमें फिल्म की कहानी से लेकर स्क्रीनप्ले की जमकर तारीफ की गई है।
अनुपमा चोपड़ा का फेक अकाउंट बनाकर दिया गया ज़ीरो का रिव्यू
फिल्म को बताया गया शानदार
ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा का भी फेक अकाउंट बनाकर ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा गया है कि, 'शाहरुख और आनंद एल राय की टीम ने 'ज़ीरो' में शानदार काम किया है। आप सभी को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए।' इसके अलावा फिल्म समीक्षक तरण आदर्श का नाम भी इस सूची में शामिल है। अपने नाम से बने फेक अकाउंट के ज़रिए तरण ने इस फिल्म को पहले ही निराशाजनक साबित कर दिया है।
रणबीर का फेक अकाउंट बनाकर किया गया रिव्यू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी बनाया गया फेक अकाउंट
इसके अलावा कई बड़ी हस्तियों के फेक सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म रिव्यू किया गया है। इसमें रणबीर कपूर, जस्टिन बीबर, सोनाक्षी सिन्हा, दीपिका पादुकोण, वरुण धवन, योगी आदित्यनाथ नरेंद्र मोदी, बराक ओबामा सहित कई अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों के नाम शामिल हैं। बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान एक बौने लड़के का किरदार निभा रहे हैं। शाहरुख के अलावा 'जीरो' में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी हैं।
बराक ओबामा का नकली अकाउंट बनाकर दिया फेक रिव्यू
बउआ सिंह ने दी प्रतिक्रिया
इन खबरों पर सबसे पहले बउआ सिंह ने प्रितिक्रिया दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'अमां यार अभी तक हमने फिल्म किसी को दिखाई ही नहीं तो रिव्यू कहां से आ गए? आगे उन्होंने लिखा कि इत्ता भी मत फेंको कि लपेटना मुश्किल हो जाए।' फैन्स ने भी रिव्यू को सच समझ लिया। सबसे ज़रूरी है कि आप असली-नकली अकाउंट के अंतर को समझें। आप सिनेमाघर में जाकर फिल्म देखें और खुद फैसला करें कि 'ज़ीरो' कैसी है।