अपनी इस फिल्म से दर्शकों को सरप्राइज़ देंगे शाहरुख, फिल्म के गाने में दिखेंगी श्रीदेवी
क्या है खबर?
इन दिनों हर जगह शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'जीरो' की चर्चा हो रही है। शाहरुख खान की इस फिल्म को साल की सबसे चर्चित फिल्म कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा।
शाहरुख इस फिल्म में एक चुनौतिपूर्ण किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहरुख एक बौने आदमी का किरदार निभा रहे हैं।
यह फिल्म शाहरुख के लिए कई मायनों में खास है, लेकिन इसे सबसे खास बनाती है श्रीदेवी की उपस्थिति।
जीरो
फिल्म के एक गाने में दिखेंगी श्रीदेवी
खबरों के अनुसार शाहरुख की आने वाली फिल्म 'जीरो' के एक गाने में श्रीदेवी दिखाई देंगी। शाहरुख खान श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन हैं।
हालाँकि फिल्म के निर्माताओं ने इस गाने के बारे में अभी खुलकर कुछ भी नहीं बताया है। वो लोग इस गाने से दर्शकों को सरप्राइज़ देना चाहते हैं।
बॉलीवुड हंगामा वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार श्रीदेवी की मौजूदगी वाले इस गाने में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और करिश्मा कपूर भी होंगी।
कैमियो
श्रीदेवी के साथ-साथ दिखेंगे कई बड़े सितारे
साल 2017 में करिश्मा कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर भी शेयर की थी। इस तस्वीर में करिश्मा कपूर के साथ शाहरुख खान, श्रीदेवी और आलिया भट्ट दिखी थीं।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार निर्देशक आनंद एल राय की आने वाली फिल्म 'जीरो' में श्रीदेवी के साथ ही बॉलीवुड के दबंग सलमान खान, काजोल, माधुरी दीक्षित और कई बड़े कलाकार कैमियो करते हुए दिखाई देंगे।
शाहरुख खान भी श्रीदेवी की फिल्म 'आर्मी' में कैमियो कर चुके हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी फोटो
जानकारी
21 दिसंबर को रिलीज होनी हैं 'जीरो'
शाहरुख़ खान और आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी। इसमें अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इन तीनों कलाकारों को 'जब तक है जान' में एक साथ देखा गया था।
मौत
बाथटब में डूबने से हुई थी श्रीदेवी की मौत
बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी का निधन इसी साल फरवरी में हुआ था।
श्रीदेवी अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शरीक होने के लिए दुबई गई हुई थीं।
शादी के कुछ दिन बाद ही उन्हें होटल के बाथरूम में मृत पाया गया था। जांच से यह साबित हुआ कि श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई थी। रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ था कि श्रीदेवी ने बहुत ज़्यादा शराब का सेवन किया था।