
WWE रेसलर जॉन सीना बनेंगे 'कैप्टेन अमेरिका'
क्या है खबर?
हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स' के तीनों भागों ने दर्शकों का हमेशा खूब मनोरंजन किया है।
'एवेंजर्स' के चौथे भाग का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
फिल्म 'एवेंजर्स-4' अगले साल अप्रैल में दुनियाभर में रिलीज़ होगी।
'कैप्टन अमेरिका' का किरदार निभा रहे क्रिस इंवास ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर खबर दी थी कि वह अब 'कैप्टन अमेरिका' की भूमिका में नहीं दिखाई देंगे।
अब इससे संबंधित एक और जानकारी सामने आई है।
क्रिस इवांस
क्रिस की जगह लेंगे जॉन सीना
क्रिस इंवास का 'कैप्टन अमेरिका' की भूमिका में न सिखाई देने की पुष्टि के बाद नई जानकारी सामने आई हैं।
दरअसल, WWE रेसलर जॉन सीना इस किरदार को करते हुए नज़र आ सकते हैं।
जी हां, एक साक्षात्कार के दौरान जब सीना से पूछा गया कि उनके फैन्स ने अफवाह उड़ाई है कि वह 'कैप्टन अमेरिका' में क्रिस इंवास की जगह लेने वाले हैं तो इस सवाल के जवाब में सीना ने कहा कि आखिरकार ये हुआ।
कैप्टेन अमेरिका
क्रिस इवांस ने किया था ट्वीट
41 वर्षीय रेसलर ने कहा कि अगर 'कैप्टन अमेरिका' से जुड़े लोग ये देख या सुन रहे हैं तो मैं उनको बता दूं कि मैं ये अवश्य करना चाहूंगा।
गौरतलब है कि 'कैप्टन अमेरिका' के किरदार में नजर आ रहे क्रिस इवांस ने ट्वीट करके बताया था कि 'एवेंजर्स 4' में आखिरी शूट उन्होंने खत्म कर लिया है।
अभिनेता ने सहयोगियों और प्रशंसकों को 'कैप्टन अमेरिका' के रूप में आठ सालों के प्यार के लिए धन्यवाद भी दिया था।
ट्विटर पोस्ट
क्रिस इवांस ने 'एवेंजर्स 4' की शूटिंग की खत्म
Officially wrapped on Avengers 4. It was an emotional day to say the least. Playing this role over the last 8 years has been an honor. To everyone in front of the camera, behind the camera, and in the audience, thank you for the memories! Eternally grateful.
— Chris Evans (@ChrisEvans) October 4, 2018
जॉन सीना
फैन्स हैं उत्साहित
इवांस पहली बार 2010 में मार्वल कास्ट में शामिल हुए थे।
उन्होंने 2016 के 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर', कई टीम-अप फिल्मों सहित तीन कैप्टन अमेरिका की फिल्मों में काम किया था।
फैन्स के लिए जॉन सीना को 'कैप्टन अमेरिका' के किरदार में देखना काफी रोमांचक होगा।
सीना 'बंबलबी', 'ट्रांसफॉर्मर्स: रिवेंज ऑफ फॉलन', 'ट्रांसफॉर्मर्स: डार्क ऑफ द मून', 'ट्रांसफॉर्मर्स: द ऐज ऑफ एक्सटिंक्शन', 'ट्रांसफॉर्मर्स: द लास्ट नाइट' सहित कई अन्य हॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।