बिग बॉस-12: दीपिका, दीपक देंगे सुरभि के सवालों के जवाब
बिग बॉस में इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। बुधवार को खत्म हुई इस प्रक्रिया के बाद सोमी, रोहित व करणवीर इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं। सुरभि इस हफ्ते की कप्तान हैं तो वह इस प्रक्रिया से सुरक्षित थीं। इसके साथ ही सुरभि ने टॉप फाइव में भी जगह बना ली है। गुरुवार के एपिसोड में एक बार फिर घर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है।
दीपिका साधेंगी रोमिल पर निशाना
गुरुवार के एपिसोड में बिग बॉस द्वारा एक टास्क दिया जाएगा। इस टास्क के अंतर्गत इस हफ्ते के लिए घर की कैप्टेन सुरभि राणा, दीपक ठाकुर व दीपिका से कुछ तीेखें सवाल करेंगी। जिसके जवाब देने के बाद घर का माहौल एक बार फिर गरमा जाएगा। सुरभि दीपक से सवाल करेंगी की घर में वह कौन सदस्य है जो अपनी जीत को लेकर अधिक आत्मविश्वासी है। इस सवाल के जवाब में दीपक रोमिल का नाम लेते हैं।
दीपिका, रोमिल, श्रीसंत सुरक्षित
बुधवार को नॉमिनेशन की आगे की प्रक्रिया हुई थी। रोमिल को नॉमिनेशन से बचाने के लिए सोमी को अपने घर वालों की सारी तस्वीरें नष्ट करनी थी, सोमी ऐसा कर रोमिल को बचा लेती हैं। श्रीसंत को बचाने के लिए सुरभि को अपने द्वारा लिखे गए नोट्स नष्ट करने थे, सुरभि श्रीसंत को बचा लेती हैं। दीपिका को बचाने के लिए श्रीसंत को अपने परिवार की तस्वीरें नष्ट करनी थी। श्रीसंत भी दीपिका को नॉमिनेट होने से बचा लेते हैं।
सुरभि करेंगी तीखे सवाल
दीपक व दीपिका से सुरभि एक और सवाल करेंगी कि फाइनल में जाने के लायक कौन सा सदस्य नहीं है, जिसके जवाब में दीपिका रोमिल का नाम लेंगी तो दीपक श्रीसंत का नाम लेते हैं। दीपिका कहती हुई दिखाई देंगी कि रोमिल में अपने आपको लेकर काफी अंहकार आ गया है। इसके अलावा और क्या-क्या सवाल पूछे जाने वाले हैं जिसके बाद घर का माहौल गर्मा जाएगा, ये तो एपिसोड देखने के बाद ही पता चल पाएगा।