बिग बॉस 12: फाइनल में पहुंची सुरभि के घरवालों से ये रहे बड़े झगड़े
बिग बॉस 12 में बुधवार के एपिसोड में सुरभि राणा 'टिकट टू फिनाले' की रेस जीतकर आखिरी हफ्ते में प्रवेश करने वालीं घर की पहली सदस्य बन गईं हैं। सुरभि के अलावा घर के बाकी सदस्य इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं। सुरभि इस सीज़न में सबसे ज़्यादा बार घर की कैप्टन बनीं हैं। फिनाले वीक में पहुंचने वाली सुरभि के घर के लगभग हर सदस्य से बड़े झगड़े हुए हैं।
श्रीसंत-सुरभि का झगड़ा
सुरभि को कैप्टेंसी टास्क में जिताने के लिए श्रीसंत ने हरभजन सिंह के साथ हुए 'स्लैपगेट' की पूरी सच्चाई बताई थी। इसी बात को मुद्दा बनाते हुए सुरभि ने श्रीसंत पर तंज कसते हुए कहा था कि 'मेरे साथ बहुत गलत हो गया लाइफ में। थप्पड़ ओ थप्पड़ किसे हुई थी। छूट गई न बॉल हाथ से।' इस वाकये को सलमान ने वीकेंड के वॉर में भी उठाया था, जिसके बाद सुरभि ने श्रीसंत से माफी मांगी थी।
रोमिल-सुरभि का झगड़ा
रोमिल और सुरभि ने एक साथ घर में रीएंट्री ली थी। रोमिल, सुरभि को अपनी बहन मानते हैं। रोमिल के साथ हुए एक झगड़े के दौरान सुरभि ने कहा था कि 'रोमिल चौधरी अपनी सो-कॉल्ड भूतपूर्व बहन को क्यों घूरता रहता है?' इस कमेंट के बाद रोमिल रो पड़ थे और उन्होंने आंसू पोंछते हुए कहा था कि 'कितना गिरेगी ये, इससे गिरी हुई हरकत मैंने जिंदगी में नहीं देखी। आपने एक रिश्ते पर सवाल उठा दिया।'
दीपिका से सुरभि का झगड़ा
सुरभि राणा दीपिका पर हमेशा आरोप लगाती रहीं हैं। उन्होंने एक झगड़े में ये तक कहा था कि उनका इस शो में कोई वजूद नहीं है, वह सिर्फ भाई-भाई करतीं रहतीं हैं। वह हर बात में रोने लगतीं हैं। दीपिका घर की सबसे फेक सदस्य हैं। बिग बॉस में वह सिर्फ 'सिमर' के किरदार को निभा रहीं हैं। दीपिका ने एक टास्क में हुई लड़ाई के दौरान दीपिका के सेलिब्रिटी स्टेटस पर वार किए थे।
सुरभि-करणवीर का झगड़ा
बिग बॉस के एक एपिसोड में घर की कालकोठरी की सजा को लेकर सुरभि और करणवीर में झगड़ा हुआ था। करणवीर ने सुरभि पर डबल स्टैंडर्ड का आरोप लगाया था, जिस पर सुरभि भड़क उठीं थीं और करणवीर से झगड़ा किया था। इस झगड़े मेंं सुरभि ने करणवीर को 'चिंदी चोर' भी कहकर बुलाया था। बता दें कि सुरभि, करणवीर पर हमेशा महान बनने का दिखावा करने का आरोप भी लगाती रहीं हैं।
सुरभि के अलावा घर के सारे सदस्य इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट
बुधवार को पूरे हुए टास्क के बाद दीपिका, श्रीसंत, सोमी खान, रोमिल व दीपक ठाकुर नॉमिनेट हो चुके हैं। गौरतलब है कि 'टिकट टू फिनाले' के लिए दीपिका, दीपक व सुरभि आखिरी दावेदार बचे थे, जिसे सुरभि ने जीत लिया है। इस हफ्ते बेघर होने के बाद बचे हुए पांच सदस्य आखिरी हफ्ते में पहुंच जाएंगे। खबरों के मुताबिक इस हफ्ते कोई दो सदस्य घर से बाहर होने वाले हैं।