'संजू' व 'राज़ी' को पछाड़ IMDb की रेंटिंग में टॉप पर पहुंची ये बॉलीवुड फिल्म
क्या है खबर?
अभिनेता आयुष्मान खुराना के लिए साल 2018 करियर के लिहाज़ से काफी खास रहा है। उनकी फिल्में 'बधाई हो' व 'अंधाधुन' दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है।
अब एक और उपलब्धि आयुष्मान के हाथ लगी है। आयुष्मान व तब्बू की फिल्म 'अंधाधुन' ने एक कीर्तिंमान और अपने नाम कर लिया है।
इस फिल्म ने 2018 में रिलीज़ हुई कई बड़ी फिल्मों 'संजू', 'राज़ी', 'पैडमैन' जैसी बड़ी सुपरहिट्स को पीछे छोड़ दिया है।
आयुष्मान
टॉप फाइव पर आयुष्मान की दो फिल्में
'अंधाधुन' को IMDb ग्राहक रेटिंग में शीर्ष पर रखा गया है। पिछले साल 'विक्रम वेधा' इस रेटिंग में नंबर एक पर थी।
वैश्विक फिल्म वेबसाइट ने बुधवार को इस साल के लिए दस बेहतरीन फिल्मों की घोषणा की।
इस सूची में दूसरे नंबर पर तमिल फिल्म 'रातससन' है तो वहीं तीसरे पर '96' है। चौथे स्थान पर द्विभाषी फिल्म 'महानती' है।
टॉप फाइव में ही आयुष्मान खुराना कि ही दूसरी फिल्म 'बधाई हो' ने भी जगह बनाई है।
आलिया भट्ट
नौवें स्थान पर राज़ी ने बनाई जगह
छठे स्थान पर अक्षय कुमार की 'पैडमैन' है। तेलुगू ऐतिहासिक फिल्म 'रंगस्थलम' सातवें पर तो हॉरर कॉमेडी 'स्त्री' आठवें स्थान पर है।
फिल्म 'राज़ी' नौवें पायदान पर तो रणबीर कपूर की 'संजू' दसवें स्थान पर है।
इसकी रेटिंग ग्राहकों द्वारा की जाती है जो 10 अंक के पैमाने पर फिल्मों और टीवी शो की रैंकिंग करते हैं।
इस लिस्ट में पिछले साल चार बॉलीवुड फिल्मों को जगह मिली थी तो इस बार इसमें छह फिल्मों को जगह मिली है।