Page Loader
एक साल से कहां गायब थे कपिल शर्मा? कीकू शारदा ने किया खुलासा

एक साल से कहां गायब थे कपिल शर्मा? कीकू शारदा ने किया खुलासा

Dec 19, 2018
05:36 pm

क्या है खबर?

कपिल शर्मा लंबे समय बाद कॉमेडी में वापसी कर रहे हैं। कपिल 'द कपिल शर्मा शो' से दर्शकों को हंसाने के लिए वापस आ रहे हैं। इस शो का टीज़र मंगलवार को सोनी टीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ज़ारी किया है। इस टीज़र में कीकू शारदा बता रहे हैं कि एक साल तक कपिल शर्मा क्या कर रहे थे। कपिल का शो 29 दिसंबर से हर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे से आएगा।

ट्विटर पोस्ट

कपिल के शो का नया प्रोमो

कपिल शर्मा

शो का नया टीज़र ज़ारी

शो के प्रोमो में कपिल पूरी तैयारी के साथ वापसी करते दिखाई दे रहे हैं। जारी किया गया नया टीज़र तीस सेकेंड का है। 'सिंबा' के निर्देशक रोहित शेट्टी, सारा अली खान व रणवीर सिंह कपिल के मेहमान बने हैं, जिन्हें कपिल व उनकी पूरी टीम हंसाती हुई दिखाई दे रही है। टीज़र में कीकू शारदा भी नज़र आ रहे हैं, जो कपिल के एक जोक पर कहते हैं कि कपिल एक साल से यह कर रहे थे।

भारती सिंह

सलमान खान शो के प्रोड्यूसर

नए प्रोमो में कीकू पनीर बनाना सिखा रहे हैं। 'द कपिल शर्मा शो' के प्रोड्यूसर सलमान खान हैं। इस शो में भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, सुदेश लहरी और रोशेल राव शामिल हैं। कपिल का शो हर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे से आएगा। ये शो सोनी टीवी के 'कॉमेडी सर्कस' की जगह लेगा। कपिल के फैन्स को इस शो के शुरू होने का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है।

सलमान खान

पहले प्रोमो में सलमान खान हंसते हुए आए थे नज़र

इसके पहले एक और टीज़र रिलीज़ हुआ था, जिसमें सलमान खान अपने भाईयों अरबाज़ और सोहेल व अपने पिता सलीम खान के साथ हंसते हुए नज़र आ रहे थे। रोहित शेट्टी व रणवीर सिंह भी इस प्रोमो में खुद को हंसने से नहीं रोक पा रहे थे। ज़ारी किए गए पहले प्रोमो में सोनी टीवी ने अपने कैप्शन में लिखा था कि पूरे इंडिया को हंसाने आ रहा है 'द कपिल शर्मा शो' जल्द ही सोनी टीवी पर।

कपिल शर्मा

12 दिसंबर को कपिल ने की शादी

शो का टीजर देखकर लग रहा है कि कपिल एक बार फिर अपने उसी कॉमिक और रंगीन मिजाज में लौट आए हैं। कपिल ने शो की शूटिंग अपनी शादी के कुछ दिन पहले ही शुरू कर दी थी। बता दें कि कपिल ने 12 दिसंबर, 2018 को अपनी गर्लफ्रैंड गिन्नी से जालंधर में शादी कर ली है। कपिल की शादी हिंदू व सिख दोनों रीति-रिवाजों से हुई। कपिल की शादी में टीवी जगत की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं थीं।

सुनील ग्रोवर

सुनील ग्रोवर नहीं हैं शो का हिस्सा

कपिल व सुनील ग्रोवर की जोड़ी इस शो में एक साथ देखने को नहीं मिलेगी। सुनील अपना शो 'कानपुर वाले खुरानाज' 15 दिसंबर से स्टार प्लस पर लेकर आ चुके हैं। दर्शकों द्वारा इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है। कपिल-सुनील की ये जोड़ी पहले एक साथ कई बार कमाल कर चुकी है। बता दें सुनील के किरदार 'गुत्थी' व 'डॉक्टर गुलाटी' को फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया था।