
'ग्राउंड जीरो': इमरान हाशमी ने दर्शकों को दिया तोहफा, केवल 99 रुपये में देखें फिल्म
क्या है खबर?
अभिनेता इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरसती दिख रही है।
आलम यह है कि चौथे दिन फिल्म का कारोबार लाखों में सिमट गया है।
अब लगातार घटती कमाई के बीच इमरान ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, 'ग्राउंड जीरो' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त मिल रही है।
कीमत
कब तक सीमित है ऑफर?
निर्माताओं ने 'ग्राउंड जीरो' की टिकट के दाम घटा दिए हैं। इस फिल्म को आप महज 99 रुपये में देख सकते हैं। हालांकि, यह ऑफर केवल आज के लिए ही सीमित है। निर्माताओं ने एक पोस्टर साझा कर इस खबर की जानकारी दी है।
'ग्राउंड जीरो' के निर्देशन की कमान तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने संभाली है। फरहान अख्तर इस फिल्म के निर्माता हैं।
सैकनिल्क के मुताबिक, 'ग्राउंड जीरो' ने अब तक 5.90 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
ट्विटर पोस्ट
निर्माताओं ने दी जानकारी
Grab your ₹99 tickets for #GroundZero starring #EmraanHashmi ONLY on April 29! A gripping story of valour and sacrifice, directed by #TejasDeoskar and produced by #RiteshSidhwani & #FarhanAkhtar.
— Siddharth R Kannan (@sidkannan) April 29, 2025
Tag your movie buddy and book your seats now!#AbPrahaarHoga #GroundZero… pic.twitter.com/OTA55ixyFT